क्या सिद्धू मूसेवाला की हत्या में था कबड्डी खिलाड़ी बालाचौरिया का हाथ? शादी के 10 दिन बाद ही बंबीहा गैंग ने गोली मारकर की हत्या
पंजाब के मोहाली में 15 दिसंबर 2025 को सोहाना कबड्डी कप टूर्नामेंट के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बालाचौरिया (असली नाम कंवर दिग्विजय सिंह), जो सिर्फ 30 साल के थे और हाल ही में 10 दिन पहले शादी हुई थी, की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. शाम करीब 6 बजे मैदान पर सैकड़ों दर्शक मौजूद थे, जब मोटरसाइकिल पर आए दो-तीन हमलावरों ने सेल्फी लेने के बहाने राणा को रोका और पास आने के बाद उन पर पॉइंट ब्लैंक रेंज से चार-पांच गोलियां चलाईं.;
पंजाब के मोहाली में 15 दिसंबर 2025 को एक बड़ा हादसा हुआ. सोहाना इलाके में चल रहे कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान एक मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और टूर्नामेंट प्रमोटर राणा बालाचौरिया (असली नाम कंवर दिग्विजय सिंह) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. राणा सिर्फ 30 साल के थे और हाल ही में 4 दिसंबर को उनकी शादी हुई थी. यह घटना शाम करीब 6 बजे हुई, जब टूर्नामेंट चल रहा था और मैदान पर सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.
हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे. उन्होंने राणा को सेल्फी लेने के बहाने रोका और पास आने के बाद उन पर करीब से चार-पांच गोलियां चलाईं. गोलियां उनके सिर, चेहरे और शरीर के ऊपरी हिस्से में लगीं. राणा बुरी तरह घायल हो गए और मौके पर ही गिर पड़े. उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल ने बताया कि शाम 6:05 बजे उन्हें लाया गया था और गोली के घाव बहुत गंभीर थे.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला
इस हत्या की जिम्मेदारी दविंदर बंबीहा गिरोह ने ली है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गिरोह ने दावा किया कि यह पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला था. उनका कहना है कि राणा पहले लॉरेंस बिश्नोई और जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के साथ जुड़े थे और मूसेवाला की हत्या करने वालों को पनाह दी थी. पोस्ट में हमलावरों के नाम भी बताए गए हैं- मक्खन अमृतसर और डिफॉल्टर करने. पुलिस इस पोस्ट की जांच कर रही है और इसकी सच्चाई की पुष्टि कर रही है.
सेल्फी के बहाने आएं और चला दी गोली
मोहाली के एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि हमलावरों ने खिलाड़ियों से फोटो खिंचवाने का बहाना बनाया था. पुलिस गैंगवार की आशंका सहित सभी पहलुओं की जांच कर रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस जल्द कार्रवाई का दावा कर रही है. यह घटना उस समय हुई जब टूर्नामेंट में मशहूर पंजाबी गायक मनकीरत औलख का कार्यक्रम होने वाला था. वह आने से करीब आधे घंटे पहले ही फायरिंग हो गई, इसलिए वह मौके पर नहीं थे. मैदान पर अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे.
कानून-व्यवस्था फेल
इस हत्याकांड से पंजाब में राजनीतिक बवाल मच गया है. विपक्षी पार्टियां आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर कानून-व्यवस्था फेल होने का आरोप लगा रही हैं. शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि खेल के मैदान अब गोलीबारी के अड्डे बन गए हैं और अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने इसे शासन की पूरी नाकामी बताया. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने तुरंत कार्रवाई की मांग की. भाजपा नेता परमिंदर बराड़ और अश्वनी शर्मा ने भी मुख्यमंत्री भगवंत मान के 'रंगला पंजाब' के सपने पर सवाल उठाए और कहा कि युवाओं के लिए राज्य असुरक्षित हो गया है. पंजाब में कबड्डी खिलाड़ियों पर हमले नई बात नहीं हैं. इस साल कई कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या हो चुकी है, जो गैंगवार से जुड़ी बताई जा रही हैं. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने पर सारे राज खुल जाएंगे. फिलहाल, पूरे इलाके में तनाव है और लोग डरे हुए हैं.