जसप्रीत सिंह का बदला लेगा आतंकी पन्नू, 15 अगस्त के दिन मुख्यमंत्री मान को दी जान से मारने की धमकी
वीडियो में पन्नू ने कहा कि 'लोग दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सोच-समझकर सफर करें.' यह केवल एक चेतावनी नहीं, बल्कि देश की आज़ादी और आम लोगों की सुरक्षा को सीधा खतरा है. यही नहीं, उसने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जान से मारने की धमकी भी दी है.;
हर साल जब देश तिरंगे के साथ आज़ादी का जश्न मनाने को तैयार होता है, तो कुछ लोग नफरत और डर फैलाना शुरू कर देते हैं. अब इस कड़ी में विदेश में बैठे और 'सिख फॉर जस्टिस' के नाम पर खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को हवा देने वाले आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर से भारत की शांति भंग करने की कोशिश की है.
इस बार उसने एक वीडियो जारी कर 15 अगस्त को दिल्ली जाने वाली ट्रेनों को बम से उड़ाने की धमकी दी है. स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले आई इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है.
वीडियो किया रिलीज
वीडियो में पन्नू ने कहा कि 'लोग दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सोच-समझकर सफर करें.' यह केवल एक चेतावनी नहीं, बल्कि देश की आज़ादी और आम लोगों की सुरक्षा को सीधा खतरा है. यही नहीं, उसने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को जान से मारने की धमकी भी दी है.
एनकाउंटर का बदला लेने की बात
इस धमकी भरे वीडियो का कारण बताया जा रहा है आतंकी के करीबी साथी जश्नप्रीत सिंह का हालिया एनकाउंटर. पन्नू का कहना है कि सरकार ने गोली चलाई है, अब जवाब भी गोली से ही दिया जाएगा. वीडियो में वह मुख्यमंत्री मान के फरीदकोट में तिरंगा फहराने के कार्यक्रम का बहिष्कार करने की अपील करता है. उसका इरादा साफ है- लोगों में डर फैलाना और आज़ादी के जश्न को नुकसान पहुंचाना.
कौन है जश्नप्रीत सिंह?
जश्नप्रीत वही आरोपी है जिसे पन्नू के इशारे पर अमृतसर में खालसा कॉलेज, शिवाला मंदिर, बस स्टैंड और अन्य स्थानों पर 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे लिखवाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. उसकी गिरफ्तारी और फिर मुठभेड़ में मारे जाने से पन्नू बौखलाया हुआ है.
सुरक्षा एजेंसियां सतर्क, जांच तेज
इस धमकी के बाद दिल्ली और पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. खुफिया एजेंसियों ने पन्नू के वीडियो की सत्यता की जांच शुरू कर दी है और उसके नेटवर्क पर निगरानी बढ़ा दी गई है. भारत बार-बार दिखा चुका है कि उसकी एकता, जनता की हिम्मत और सुरक्षा बलों की तत्परता किसी भी साजिश को नाकाम कर सकती है.