प्यार में पागलपन या साजिश? संगरूर में महिला ने देवर के साथ मिलकर की पति की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से खुला राज
पंजाब के संगरूर जिले के बलरां गांव में एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. मृतक जगसीर सिंह की पत्नी हरप्रीत कौर और आरोपी लवप्रीत सिंह (जो जगसीर का रिश्तेदार है) के बीच अवैध संबंध थे. घटना का खुलासा सीसीटीवी फुटेज और जगसीर के भाई प्रगट सिंह की शिकायत के बाद हुआ. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.;
Sangrur Lehra Gaga Balran village murder case: पंजाब के संगरूर जिले के लहरागागा इलाके के गांव बलरां में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी महिला हरप्रीत कौर और उसके सहयोगी लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान जगसीर सिंह के रूप में हुई है.
थाना मूनक के प्रभारी इंस्पेक्टर जगतार सिंह के मुताबिक, जगसीर सिंह के छोटे भाई प्रगट सिंह की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया गया. शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका भाई अपनी पत्नी से अलग रह रहा था. 21 जून को जब वह घर पहुंचा, तो देखा कि दरवाजे पर ताला लगा था. गेट खोलने के बाद उसने पाया कि जगसीर सिंह चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ा था.
पत्नी और बुआ के बेटे के बीच थे अवैध संबंध
प्रगट सिंह ने बताया कि उसके भाई की पत्नी हरप्रीत कौर और बुआ का बेटा लवप्रीत सिंह के बीच अवैध संबंध थे. सीसीटीवी फुटेज में यह भी सामने आया कि 20 जून की रात लवप्रीत मोटरसाइकिल पर जगसीर को घर लेकर आया था. इसी के बाद से हत्या की साजिश का शक गहराया. पुलिस जांच में जब दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गहन जांच जारी है. यह हत्याकांड सिर्फ एक क्राइम स्टोरी नहीं, एक सामाजिक चेतावनी भी है. जब वैवाहिक रिश्ते कमजोर होते हैं और संवाद की जगह संदेह और दूरी ले लेती है, तब हालात अपराध तक पहुंच जाते हैं. सवाल यह भी उठता है कि क्या समाज में अवैध संबंधों को बढ़ावा देने वाले कारणों, जैसे मोबाइल चैटिंग, निजी स्वतंत्रता की गलत परिभाषा, और परिवार से संवादहीनता, को नजरअंदाज किया जा रहा है? यह मामला ना केवल एक हत्याकांड है, बल्कि यह दर्शाता है कि अगर रिश्तों की गरिमा न रहे, भरोसा टूट जाए और इच्छाएं मर्यादा तोड़ने लगें, तो परिणाम जानलेवा हो सकते हैं.