कभी दोस्त थे सिद्धू और लॉरेंस! गोल्डी बराड़ ने खोले राज कई, जानें मूसेवाला की फ्रेंडशिप से दुश्मनी और मर्डर तक की कहानी

Sidhu Moosewala: BBC ने डॉक्यूमेंट्री "The Killing Call" जारी की, जिसमें गोल्डी बराड़ ने खुलासा किया है कि सिद्धू और लॉरेंस के बीच 2018 से दोस्ती थी. सिद्धू रोजाना लॉरेंस को 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड नाइट' मैसेज भेजते थे, जिससे उन्हें खुश किया जा सके.;

( Image Source:  x )

Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की साल 2022 में हत्या कर दी गई थी. इस घटना को 3 साल हो गए हैं, लेकिन आज भी गाने युवाओं के बीच पॉपुलर हैं. फैंस मूसेवाला को याद करके इमोशनल हो जाते हैं. सिंगर के मर्डर को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उनके सहयोगी गोल्डी बराड़ ने मिलकर अंजाम दिया था.

सिद्धू मूसेवाला इस दुनिया में नहीं है. लेकिन उनको लेकर नए-नए खुलासे रोजाना हो रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि सिंगर लॉरेंस को खुश करने के लिए 'Good Morning' मैसेज भेजते थे.

लॉरेंस को मैसेज भेजने का दावा

हाल ही में BBC ने डॉक्यूमेंट्री "The Killing Call" जारी की, जिसमें गोल्डी बराड़ ने खुलासा किया है कि सिद्धू और लॉरेंस के बीच 2018 से दोस्ती थी. सिद्धू रोजाना लॉरेंस को 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड नाइट' मैसेज भेजते थे, जिससे उन्हें खुश किया जा सके.

गोल्डी ने डॉक्यूमेंट्री में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग में कहा, लॉरेंस सिद्धू के संपर्क में थे. मुझे नहीं पता कि उन्हें कौन मिला और मैंने कभी नहीं पूछा, लेकिन वे बात करते थे. वहीं एक दोस्त ने कहा, सिद्धू ने कहा था कि लॉरेंस ने उन्हें जेल से फोन किया था. लॉरेंस ने कहा था कि वह उनके गाने पसंद करते हैं और सिद्धू अच्छा कर रहे हैं.

दोनों में थी दोस्ती

एक दोस्त ने बताया कि सिद्धू और लॉरेंस दोस्त थे, लेकिन सिद्धू ने लॉरेंस के कंपीटीटर बंबीहा गैंग के साथ भी दोस्ती करना शुरू कर दिया था. बंबीहा गैंग ने एक कबड्डी मैच आयोजित किया. इसके बाद से सिद्धू और लॉरेंस के गैंग के बीच तनाव बढ़ गया था.

मूसेवाला को मारने की वजह

डॉक्यूमेंट्री में गोल्डी ने कहा कि सिद्धू की हत्या कथित उनके विक्की मिद्दूखेड़ा की हत्या में शामिल होने के कारण की गई थी, जो लॉरेंस और बिश्नोई के लिए एक मेंटर थे. उनकी हत्या बंबीहा गैंग ने की थी, लेकिन चूंकि सिद्धू पहले उनके साथ दोस्ती कर चुके थे. इसलिए वह लॉरेंस की नजरों में संदिग्ध बन गए थे.

गोल्डी ने कहा, सभी को सिद्धू की भूमिका (विक्की की हत्या में) पता थी. पुलिस को भी यहां तक कि पत्रकारों को भी. वह अपनी राजनीतिक शक्ति, पैसे और संसाधनों का उपयोग हमारे कंपीटीटर की मदद करने के लिए कर रहा था, जिन्होंने हमारे भाई को मारा.

हमारे पास नहीं था कोई ऑप्शन- गोल्डी

उसने कहा, हम चाहते थे कि वह जो किया है, उसके लिए सजा पाए. उसे जेल में होना चाहिए था, लेकिन कोई हमारी बात नहीं सुन रहा था. तो हमने इसे अपने हाथ में लिया. जब शालीनता बहरे कानों पर गिरती है, तो गोली की आवाज सुनाई देती है. गोल्डी ने आगे कहा, हमारे पास उसे मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं था. मूसेवाला को उसके कर्मों की सजा मिली. यह या तो वह होता या हम. बस इतना सा था.

Similar News