नशे की लत या साजिश, पंजाब का युवक कैसे पहुंचा पाकिस्तान? पाक रेंजर्स ने किया गिरफ्तार, हथकड़ी लगी फोटो आई सामने
पंजाब के जालंधर जिले का युवक शरनदीप सिंह भारत–पाक सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया, जहां उसे पाक रेंजर्स ने गिरफ्तार किया. युवक कई दिनों से लापता था और उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पाकिस्तानी एजेंसियां जासूसी और तस्करी के एंगल से जांच कर रही हैं. परिवार का दावा है कि नशे की लत और कोहरे के कारण युवक गलती से सीमा पार कर गया.;
Punjab youth Sharandeep Singh crosses PAK border: पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है. जालंधर जिले का एक युवक भारत–पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गया. युवक को पाकिस्तान रेंजर्स ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद उसकी हथकड़ी लगी तस्वीर सार्वजनिक की गई. यह घटना तब सामने आई, जब युवक कई दिनों से घर से लापता था.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
कई दिनों से था लापता, पिता ने दर्ज कराई थी शिकायत
जानकारी के मुताबिक, युवक अचानक घर से लापता हो गया था. बेटे से संपर्क टूटने के बाद उसके पिता ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अब सामने आया है कि युवक इस समय पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों की हिरासत में है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
युवक की पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक की पहचान शरनदीप सिंह के रूप में हुई है, जो जालंधर के शाहकोट इलाके का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि शरनदीप कुछ ही दिन पहले कपूरथला जेल से जमानत पर रिहा हुआ था. उसके खिलाफ पहले से मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज थी.
बॉर्डर पेट्रोलिंग के दौरान गिरफ्तारी
पाकिस्तान रेंजर्स के अनुसार, शरनदीप सिंह ने कसूर जिले के जरिए भारत–पाक सीमा पार की. उसे सेहजरा (Sehajra) क्षेत्र में नियमित बॉर्डर पेट्रोलिंग के दौरान पकड़ा गया. रेंजर्स का कहना है कि युवक को पाकिस्तानी क्षेत्र में पाए जाने पर तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे गंडा सिंह पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया चल रही है।
जासूसी या तस्करी? पाक एजेंसियां जांच में जुटीं
पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच कर रही हैं कि युवक का सीमा पार करना अनजाने में हुआ या किसी खास मंशा के तहत... अधिकारियों के मुताबिक, युवक से जासूसी और तस्करी दोनों एंगल से पूछताछ की जा रही है.
पिता का दावा: नशे की लत के कारण भटका
शरनदीप के पिता सतनाम सिंह ने दावा किया कि उनका बेटा लंबे समय से नशे की लत से जूझ रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह अन्य युवकों के साथ घर से निकला था. परिवार ने रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पिता के मुताबिक, 8 दिसंबर को शाहकोट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. बाद में साथ गए युवकों में से एक ने बताया कि उसने शरनदीप को सीमा के पास छोड़ दिया था. परिवार का मानना है कि घने कोहरे के कारण युवक गलती से सीमा पार कर गया.
केंद्र सरकार से लगाई गुहार
पिता सतनाम सिंह ने अब भारत सरकार से हस्तक्षेप की अपील की है, ताकि उनके बेटे को सुरक्षित वापस लाया जा सके. इस मामले ने एक बार फिर सीमा सुरक्षा, नशा और युवाओं के भटकाव जैसे गंभीर मुद्दों को उजागर किया है.
पुलिस ने की पुष्टि
शाहकोट के DSP सुखपाल सिंह ने पुष्टि की है कि शरनदीप सिंह इस समय पाकिस्तान में है. उन्होंने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक कहां से और किन परिस्थितियों में सीमा पार गया. DSP ने यह भी पुष्टि की कि शरनदीप के खिलाफ पंजाब में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. संबंधित थानों से पूरी जानकारी जुटाई जा रही है.