पंजाब में 2 से 30 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, टीचर्स ऑनलाइन बच्चों को देंगे होमवर्क

Punjab Weather: पंजाब के स्कूल में समर वेकेशन का एलान कर दिया गया है. अब 2 जून से 30 जून 2025 तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. मौसम की गंभीरता को देखते हुए और हेल्थ डिपार्टमेंट की सलाह से बच्चों के हित के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है.;

( Image Source:  canava )

 पंजाब में 2 से 30 जून तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, टीचर्स ऑनलाइन बच्चों को देंगे होमवर्क

Punjab Weather: पंजाब में इन दिनों तपिश वाली गर्मी पड़ रही है. दोपहर के समय तो हाल और बुरा हो जाता है. कई हिस्सों में तापमान 40-42 के पार पहुंच गया है. इस बीच भीषण गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार ने सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और प्राइवेट स्कूल में छुट्टी का एलान किया है.

पंजाब में अब 2 जून से 30 जून 2025 तक सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी. बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सीएम भगवंत मान ने यह फैसला लिया है. वहीं मौसम विभाग ने अगले हफ्ते लू और चिपचिपाती गर्मी की चेतावनी जारी की है.

स्कूलों में समर वेकेशन का एलान

पंजाब के स्कूल में समर वेकेशन का एलान कर दिया गया है. राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने गर्मी छुट्टियों (2025) के दौरान सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए होमवर्क भी तैयार कर लिया है. कक्षा 6 से लेकर 10वीं तक के छात्रों के लिए ईवीएस, गणित, पंजाबी, अंग्रेजी, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषयों के होमवर्क शामिल हैं. सभी को पीडीएफ फॉर्मेट में फाइल दी जाएगी. ये स्टडी मटेरियल PunjabEducare ऐप पर उपलब्ध होगी.

शिक्षा मंत्री का बयान

पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा, छात्रों की सुरक्षा सबसे पहले हैं. मौसम की गंभीरता को देखते हुए और हेल्थ डिपार्टमेंट की सलाह से बच्चों के हित के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है. साथ ही बच्चों को बेहतर पढ़ाई के लिए टिप्स भी दी गई है, जिससे वह आने वाले एग्जाम में खुद को तैयार कर सकें.

नौतपा में पंजाब का मौसम

देश में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो गई है, जो 2 जून तक रहने वाला है. इन दिनों सूरज आग बरसाता है. गर्मी चरम पर रहती है. इसलिए दोपहर 12 से 4 लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी जाती है. गर्मी से बचने के लिए सीजनल फ्रूट और सब्जियां खा सकते हैं.

बारिश का अलर्ट

पंजाब में गर्मी बहुत पड़ रही है. लोगों को घर से बाहर जाते वक्त गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही कुछ जिलों में लू चलने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी के मुताबिक, अगले चार दिनों तक पठानकोट, गुरदासपुर, रोपड़, नवांशहर, होशियारपुर, मोहाली साहिब और अमृतसर जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Similar News