पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ऑपरेशन के दौरान जंगल से मिले ISI आतंकी से जुड़े हथियार

Pujab Police: पहलगाम आतंकी के बाद पंजाब पुलिस अलर्ट मोड पर है. बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इस बीच पंजाब पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान जंगल के आईएसआई आतंकियों से जुड़े हथियार बरामद हुए हैं. इस संबंध में डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी है. इनमें 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), 2 इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज़ (IED), 5 P-86 हैंड ग्रेनेड और 1 वायरलेस कम्युनिकेशन सेट शामिल हैं.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 6 May 2025 9:19 AM IST

Pujab Police: पंजाब पुलिस ने हाल ही में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के दो जासूस को गिरफ्तार किया था. अब आतंकवाद के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की गई है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने इस बीच बड़ा खुलासा किया है. डीजीपी ने बताया कि ISI समर्थित सीमा पार आतंक नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस को भारी एसबीएस नगर के टिब्बा नंगल–कुल्लार रोड के पास जंगलों में से भारी मात्रा में आतंकी साजो-सामान बरामद हुए.

मंगलवार को डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी दी कि अमृतसर की स्पेशल सेल (SSOC) ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर एक खुफिया सूचना मिली. इसके बाद एसबीएस नगर के टिब्बा नंगल–कुल्लार रोड के पास जंगलों में ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान भारी मात्रा में आतंकी हथियारा बरामद हुए.  

ऑपरेशन के दौरान हथियार बरामद

पहलगाम हमले के बाद पंजाब देश में अलर्ट जारी किया गया है. देश की सीमाओं पर भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है और सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. इसलिए पंजाब भर में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं. पुलिस को जंगल में तलाशी अभियान के दौरान आईएसआई आतंकी से जुड़े हथियार मिले. इनमें 2 रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG), 2 इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेज़ (IED), 5 P-86 हैंड ग्रेनेड और 1 वायरलेस कम्युनिकेशन सेट शामिल हैं.

पुलिस ने बताया कि शुरुआत जांच में यह सामने आया है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और उससे जुड़े आतंकी संगठनों ने पंजाब में स्लीपर सेल को फिर से सक्रिय करने की साजिश रची थी. डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पोस्ट में बताया कि पंजाब पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करने और राज्य में आतंकी ढांचे को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है. ऐसी किसी भी आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

दो ISI जासूस गिरफ्तार

पंजाब पुलिस ने बीते दिन बताया था कि उन्होंने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का पर्दाफाश किया. इस दौरान अमृतसर से दो जासूस को पकड़ा गया, जिनकी पहचान पलाक शेर मसीह और सुरज मसीह है. वह भारतीय सेना की गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान भेज रहे थे. दोनों को भारत की सैन्य छावनियों, एयरबेस और अन्य जगहों पर तस्वीरें और वीडियो बनाते देखा गया. आरोपी जानकारी इकट्ठा करके जेल में बंद गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू यानी हैप्पी के जरिए आईएसआई को भेजते थे. 

Similar News