अमृतसर की सड़कों पर फिर दिखेंगी BRTS बसें, मान सरकार ने जनता को दी सौगात
पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमृतसर में BRTS बसों को हरी झंडी दिखाई है. यह बस इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक रूट नंबर 201 बस चलेंगी. इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक BRTS की फिलहाल 5 बसें चलेंगी. यह बसें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन, पुतलीघर और अन्य इलाकों से गुजरेगी.;
Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता को हर संभव मदद देने के लिए नई सर्विस शुरू कर रहे हैं. राज्य में कई जगहों पर रोजगार और हेल्थ चेकअप के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं. अब सरकार ने ट्रांसपोर्ट सर्विस को बेहतर करने की दिशा में एक सराहनीय पहल की है. मान सरकार ने BRTS बसों की सेवा को एक बार फिर शुरू किया है.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अमृतसर में BRTS बसों को हरी झंडी दिखाई है. यह बस इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक रूट नंबर 201 बस चलेंगी. इस अवसर पर उनके साथ विधायक इंद्रबीर सिंह निजर, विधायक अजय गुप्ता, शहरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, निगम कमिश्नर गुरप्रीत सिंह औलख व अन्य नेता मौजूद रहे.
BRTS बसों में कर सकेंगे सफर
जानकारी के अनुसार इंडिया गेट से गोल्डन गेट तक BRTS की फिलहाल 5 बसें चलेंगी. यह बसें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, रेलवे स्टेशन, पुतलीघर और अन्य इलाकों से गुजरेगी. इस बारे में गुलप्रीत सिंह ने कहा कि एक सप्ताह बाद बसों का टाइम टेबल भी जारी हो जाएगा. उन्होंने आगे बताया कि एक महीने तक बसों में फ्री सर्विस मिलेगी. फिर एक महीने बाद 60 कमर्शियल बसें बीआरटीएस रोड पर दौड़ने लगेंगी. उन्होंने जनता से अपील की है कि इसके लिए पुलिस भारी ट्रैक्स की व्यवस्था कर रही है और अगर कोई वाहन इन रूट पर आएगा तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
3 सप्ताह कर सकेंगे मुफ्त यात्रा
धालीवाल ने जानकारी दी कि अभी बीआरटीएस बसें ट्रायल के तौर पर शुरू की जा रही हैं. इसलिए तीन सप्ताह इसमें यात्रा करने के लिए कोई किराया नहीं लगेगा. उसके बाद इन बसों में कियारा लगेगा और सभी रूटों पर बस सेवा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले बीआरटीएस सेवा देने वाली कंपनी कहीं चली गई थी जिस कारण यह बसें बंद हो गई थी. अब अमृतसर शहर के लोगों की मांग पर इस सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है. आज से इनका काम सिर्फ निगम की करेगा. इन बसों के चलने लोगों के निजी वाहनों में जाने का खर्च बचेगा साथ ही आम नागरिकों को कैब बुक करके या ऑटो रिजर्व करके सफर करने राहत मिलेगी.