पंजाब में आशीर्वाद योजना का पोर्टल लॉन्च, अब घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई करने की मिलेगी सुविधा
Punjab Ashirwad Scheme: पंजाब सरकार प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के लिए आशीर्वाद योजना चलाती है. इसके तहत उनके घर की बेटी की शादी में सरकार 51 हजार रुपये की मदद करती है. अब मान सरकार ने योजना में अप्लाई करने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है. जिसकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं.;
Ashirwad Scheme Portal Launch: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जनता के लिए बहुत सी लाभकारी योजनाएं चला रही है. जिसमें महिलाओं को स्कूल शिक्षा से लेकर शादी तक के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है. जिसमें आशीर्वाद योजना का नाम भी शामिल है. अब इस स्कीम के लिए मान सरकार ने एक पोर्टल लॉन्च कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार ने आशीर्वाद योजना का लाभ उठाने के लिए नया पोर्टल लॉन्च किया है. इससे लाभार्थी के परिवार अपने घर बैठे सीधे योजना के लिए अप्लाई कर सकते हैं. अब आप http://ashirwad.punjab.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इससे धोखाधड़ी जैसे मामले कम होंगे और जरूरतमंद इसका लाभ उठा पाएंगे.
क्या होगा लाभ?
पंजाब सरकार में मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि अनुसूचित जातियों वर्गों और कमजोर वर्गों के लोग पोर्टल के जरिए आसानी से वित्तीय सहायता के लिए अप्लाई कर सकते हैं. पोर्टल के इंटरफेस को लोगों के हिसाब के लिए फ्रेंडली बनाया गया है. जिससे फॉर्म भरते समय आपको कोई परेशानी न हो और आराम से संबंधी डॉक्यूमेंट्स जमा कर सकें. कौर ने कहा कि यह पोर्टल पूरी तरह से संपर्क रहित आवेदन प्रोसेस है. जिससे सरकारी कार्यालय -जानकर अप्लाई करने की झंझट नहीं रहेगी.
ऑनलाइन रहेगी सारी सुविधाएं
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आवेदकों को फॉर्म भरने और ईमेल या फोन कॉल के जरिए किसी भी मुद्दे को संबोधित करने में मदद मिलेगी. सिस्टम में एक आवेदन प्रबंधक शामिल किया गया है. यह पहल पंजाब सरकार की वंचित समुदायों को समर्थन देने के लिए शुरू की गई है.
क्या है आशीर्वाद योजना?
बलजीत कौर ने आगे कहा, आशीर्वाद योजना के तहत पंजाब सरकार कम आय वाले परिवारों की बेटियों की शादी के लिए 51 हजार रुपये की सहायता प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि इस स्कीम के लिए पात्र होने के लिए, आवेदकों को पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए और अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित होना चाहिए. परिवार की एनुअल इनकम 32, 970 रुपये से कम होनी चाहिए और अधिकतम दो बेटियों के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध है.
जानकारी के अनुसार, आशीर्वाद योजना के तहत साल 2023-24 और वर्ष 2024-25 के 13.16 करोड़ रुपये जारी किए गए थे. इन पैसों का लाभ अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर मानसा, मोगा अन्य जिलों में मिल रहा है.