NRI लोगों के लिए मान सरकार की पहल, ऑनलाइन मीटिंग में सुनी जा रही शिकायत
मान सरकार ने दूसरी बार ऑनलाइन एनआरआई मीटिंग में बड़ी संख्या में लोगों की शिकायत सुनकर उसका समाधान निकाला है. इसकी जानकारी पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दी है. पंजाब सरकार की ओर से ऑनलाइन NRI मीटिंग में 100 से ज्यादा शिकायतें सुनी गई हैं.;
2nd Online NRI Meeting: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता की समस्या का समाधान करने के लिए लगातार नए-नए फैसले लेती है. सरकार NRI लोगों की परेशानी भी सुनती है और उसका हल निकालती है. इसके लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ऑनलाइन एनआरआई मीटिंग (Online NRI Meeting) शुरू की.
जानकारी के अनुसार, मान सरकार ने दूसरी बार ऑनलाइन एनआरआई मीटिंग में बड़ी संख्या में लोगों की शिकायत सुनकर उसका समाधान निकाला है. इसकी जानकारी पंजाब के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दी है.
100 से ज्यादा शिकायतों का समाधान
मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से ऑनलाइन NRI मीटिंग में 100 से ज्यादा शिकायतें सुनी गई हैं. इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं. शिकायत करने वाले देशों में अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, इटली और अफ्रीका में रह रहे पंजाबी हैं. उनकी शिकायतें प्रॉपर्टी, अवैध कब्जे और विवाह से जुड़ी हुई हैं.
लोगों को हो रहा फायदा
पंजाब में दूसरी ऑनलाइन एनआरआई मीटिंग शुक्रवार सुबह 11 बजे हुई. जिसमें मंत्री धालीवाल ने कहा कि इस अनूठी सेवा के जरिए से पंजाब सरकार प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों का लगातार निपटारा करेगी. प्रवासी पंजाबियों की शिकायतों को सुनने के लिए हर महीने के पहले सप्ताह में ऑनलाइन मीटिंग आयोजित की जाएगी.
पुलिस को दिए आदेश
दूसरी मीटिंग के दौरान मंत्री ने एनआरआई की शिकायतों की सुनवाई के लिए प्रदेश के सभी जिलों के डीसी और एसएसपी को आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इनकी परेशानी हो प्राथमिकता से सुना जाए. सभी डिप्टी कमिश्नरों के लिए आदेश जारी किए कि वह जिला स्तर पर अलग-अलग विभागों के साथ कॉर्डिनेट कर एनआरआई की समस्याओं को हल करें.
ऑनलाइन मिलेगी पशुपालन की जानकारी
पंजाब सरकार ने पशुधन की देखभाल करने वालों के लिए एक डिजिटल पहल की शुरुआत की है. सरकार ने यूट्यूब पर पशुपालन विभाग, पंजाब नाम से एक ऑफिशिल चैनल और फेसबुक पर पेज बनाया है. इसकी जानकारी पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने दी है. एक ही क्लिक में पशुपालकों को जानकारी मिल जाएगी. इस पहल से किसानों को अपनी डेली एक्टिविटी, वैक्सिनेशन, पशुओं की बीमारियों की रोकथाम, जैव सुरक्षा उपायों और पशुओं के लिए बेहतर फूड प्रेक्टिस के बारे में पता चलेगा.