प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए CM मान का नया एलान, अब बच्चों के साथ अब मां का भी रखा जाएगा ख्याल

Punjab Government: पंजाब की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण व अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए करीब 70,000 लाभार्थियों को 28 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया है. अक्टूबर 2024 के दौरान मातृ वंदना योजना के तहत 65478 महिला लाभार्थियों के अकाउंट में 22 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.;

( Image Source:  @BhagwantMann )

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की महिलाओं के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं चलाई रही है. महिलाओं के स्वास्थ्य और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अब मान सरकार गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार उनके लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब की मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने गर्भवती महिलाओं और दूध पिलाने वाली माताओं के पोषण व अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए करीब 70,000 लाभार्थियों को 28 करोड़ रुपये जारी करने का आदेश दिया है.

पंजाब की महिलाओं को बड़ा तोहफा

बलजीत कौर ने कहा कि मान सरकार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण और हेल्थ में सुधार के लिए काम कर रही है. अक्टूबर 2024 के दौरान मातृ वंदना योजना के तहत 65478 महिला लाभार्थियों के अकाउंट में 22 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए. यह सहायता पहले बच्चे के जन्म और दूसरे बच्चे के रूप में लड़की के जन्म पर दी गई. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 19 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को उनके पहले जीवित बच्चे के जन्म पर दो किस्तों 3000+2000 यानी कुल 5000 रुपये की आर्थिक मदद देती है. अगर दूसरा बच्चा लड़की है तो फिर लाभार्थी को 6000 रुपये दिए जाते हैं.

योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण और सेहत को बेहतर करने के लिए आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को डिलीवरी से पहले और बाद में उनकी हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए मदद प्रदान करना है. कौर ने आगे बताया कि इस वित्तीय सहायता के लिए राज्य के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर फॉर्म दिए जाते हैं.

कैसे मिलेगा योजना का लाभ?

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वित्तीय सहायता सीधे लाभार्थियों के बैंक या डाकघर खातों में ट्रांसफर की जाती है. इसका लाभ उठाने के लिए लाभार्थी के पास अपने बैंक अकाउंट से लिंक आधार कार्ड होना अनिवार्य है. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य भर में लाभार्थियों के फॉर्म भरवाएं जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाएं योजना का लाभ उठा सकें. महिलाएं ज्यादा जानकारी के लिए अपने जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों, बाल विकास परियोजनाओं कार्यालय और जिला कार्यक्रम अधिकारी से संपर्क कर सकती हैं.

Similar News