पंजाब में अब स्मार्ट कार्ड से मिलेगा राशन, मान सरकार का बड़ा फैसला
पंजाब में अब नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लाभ लेने के लिए लोगों को राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी. पंजाब के लोग अब स्मार्ड कार्ड की मदद से राशन ले सकते हैं. इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा. सरकार 40 लाख लाभार्थियों के लिए चिप बेस्ड स्मार्ट कार्ड बना रही है, जिसका काम भी शुरू हो गया है.

Punjab Government: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता की मदद के लिए लगातार नए प्रयास कर रही है. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिससे राशन लेने में लोगों को मदद मिलने वाली है. अब राज्य में नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत लाभ लेने के लिए लोगों को राशन कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब के लोग अब स्मार्ड कार्ड की मदद से राशन ले सकते हैं. इसके लिए पंजाब सरकार की ओर से लाभार्थियों को स्मार्ट कार्ड दिया जाएगा. सरकार 40 लाख लाभार्थियों के लिए चिप बेस्ड स्मार्ट कार्ड बना रही है, जिसका काम भी शुरू हो गया है.
मान सरकारी की बड़ी पहल
पंजाब सरकार के इस कदम के लिए पीओएस मशीन पर टच करते ही लाभार्थी परिवार की पूरी डिटेल निकल आएगी और उसे राशन दिया जाएगा. विभाग ने नए सिस्टम के लिए 14,400 पीओएस मशीनों की व्यवस्था कर दी है. इस पहल से एक परिवार के लिए एक सदस्य को 5 किलो गेहूं प्रति माह जारी किया जाता है. अगर चार सदस्य हैं तो 3 महीने का 60 किलो गेंहू मिलेगा. तीन महीने का गेंहू एक साथ जारी किया जाएगा. जैसे कि अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए.
स्मार्ट कार्ड बनाने की तैयारी
जानकारी के अनुसार पंजाब के फूड एंड सिविल सप्लाई डिपार्टमेंट की ओर से स्मार्ट कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए लोगों की हायरिंग की जा रही है. एजेंसी की ओर से 40 लाख स्मार्ट कार्ड बनाने व उनकी डिलीवरी का काम पूरा किया जाएगा. इस संबंध में विभाग ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल भी जारी किया है. कार्ड बनाने का प्रोसेस भी शुरू हो गया है. नए सिस्टम में लाभार्थियों का डेटा ऑनलाइन रहेगा. इससे फर्जी लाभार्थियों की पहचान करने में मदद मिलेगी. इससे राशन केंद्र पर भी डिपो होल्डरों की तरफ से भी कोई गड़बड़ी की जाएगी, वह ऑनलाइन सिस्टम के कारण विभाग की पकड़ में आ जाएगी.
कितने दिन में बनकर तैयार होंगे कार्ड
विभाग की ओर से बताया गया कि 6 महीने के अंदर 33 फीसदी कार्ड तैयार हो जाएंगे. साथ ही लोगों को इन कार्ड्स की डिलीवरी कर दी जाएगी. इसी तरह 66 फीसदी कार्ड 9 सप्ताह के अंदर बन जाएंगे. पूरे कार्ड को बनने में 12 सप्ताह का समय लगेगा. बता दें कि अभी पंजाब में राशन लेने के लिए राशन कार्ड लाना जरूरी होता है. फिर कार्ड दिखाकर अंगूठा लगाकर संबंधित डिपो से राशन लेना होता है. इसमें काफी समय लगता है, लेकिन नए सिस्टम में समय की बचत होगी.