पंजाब में टूरिज्म सेक्टर को मिलेगी रफ्तार, CM मान ने अधिकारियों के साथ ही बैठक
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान राज्य में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने के लिए कहा. मान ने लोहड़ी के बाद पटियाला के किला मुबारक में अपनी तरह का पहला होटल समर्पित करने को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर निर्मित यह सुंदर डिजाइन वाले होटल आतिथ्य और शान के मामले में एक नया मुकाम हासिल करेगा.;
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश में पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई बड़े फैसले ले रहे हैं. इनसे पंजाब घूमने आने वाले लोगों को लाभ तो मिलता है ही साथ ही पर्यटन विभाग को भी गति मिलती है. अब सीएम मान ने एक बड़ा फैसला लिया है. सोमवार को उन्होंने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई. इस दौरान राज्य में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने के लिए कहा.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने लोहड़ी के बाद पटियाला के किला मुबारक में अपनी तरह का पहला होटल समर्पित करने को मंजूरी दे दी है. उन्होंने कहा कि पीपीपी मोड पर निर्मित यह सुंदर डिजाइन वाले होटल आतिथ्य और शान के मामले में एक नया मुकाम हासिल करेगा.
सीएम मान का पोस्ट
अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम मान ने एक्स पोस्ट में अहम जानकारी दी. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि 'आज चंडीगढ़ में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. विभाग को राज्य में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर स्थापित करने के आदेश दिए गए हैं.' इस दिशा में पटियाला के किला मुबारक में पंजाब का पहला बुटीक होटल लोहड़ी के बाद लोगों को समर्पित किया जाएगा, जो लोगों के लिए डेस्टिनेशन वेडिंग और अन्य कार्यक्रमों के लिए एक पसंदीदा स्थान बनेगा. सीएम ने कहा कि पंजाब में पर्यटन क्षेत्र को उत्साहित करने के लिए हमारी सरकार वचनबद्ध है.
शादी के लिए बुक कर सकते हैं होटल
मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि पंजाब में डेस्टिनेशन वेडिंग और बाकी कई तरह के इवेंट आयोजित करने के लिए पीपीपी मोड पर बने होटल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. यह होटल राज्य में टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देगा. इससे पटियाला के शाही शहर को बहुत बढ़ावा मिलेगा. यात्री होटल की अच्छी सुविधा और राज्य की हॉस्पिटैलिटी का आनंद ले सकेंगे.
350वें शहीदी दिवस का सेलिब्रेशन
सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को बड़े स्तर पर मनाएगी. इस दौरान पूरे प्रदेश में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. पर्यटन विभाग को इस दिवस को सेलिब्रेट करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करने के लिए डिटेल प्रोग्राम तैयार करने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह महोत्सव पंजाब के सामाजिक-आर्थिक विकास में इंफ्लुएंसर का काम करेगा. क्योंकि इससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.