पंजाब के लोगों को मिल रही फ्री योगा क्लासेस, मान सरकार की इस स्कीम में ऐसे करें अप्लाई

CM Di Yogshala Scheme: पंजाब सरकार प्रदेश के लोगों के लिए 'सीएम दी योगशाला' योजना चला रही है. इसके तहत लोगों को फ्री में योगा सिखाया जाता है. स्कीम का उद्देश्य नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योग और ध्यान के महत्व को उजागर करना है.;

( Image Source:  canva )

Free Yoga Class In Punjab: पंजाब सरकार प्रदेश की जनता के लिए बहुत सी स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं चला रही है. इनमें महिलाओं के लिए हेल्थ चेकअप कैंप, बच्चों के लिए पोषण संबंधी कार्यक्रम आदि का आयोजन करना शामिल है. इसी दिशा में फ्री योगा क्लासेस का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लोगों को मुफ्त में योगा सिखाया जाता है.

जानकारी के अनुसार, पंजाब में स्वास्थ्य और कल्याण के लिए 'सीएम दी योगशाला' योजना चलाई जा रही है. जिसमें प्रदेश में प्रमाणित योग ट्रेनर्स की एक टीम स्थापित की गई है, जो योग को घर-घर तक पहुंचाने और योगा ट्रेनर्स को जनता तक पहुंचाकर इसे एक बड़ा अभियान का रूप दे रही है.

क्या है सीएम दी योगशाला स्कीम?

पंजाब सरकार ने राज्य के नागरिकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 'सीएम दी योगशाला' योजना की शुरुआत की. इसमें फ्री में लोगों को योगा सिखाया जाता है, जिससे वह अपनी सेहत का ख्याल रख सकें. स्कीम का उद्देश्य नागरिकों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में योग और ध्यान के महत्व को उजागर करना है. जो हमारी सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा है. आज यह योजना स्वस्थ और रंग-बिरंगा पंजाब बनाने में बहुत मददगार साबित हो रही है और लाखों पंजाबी इस नेक काम में मुख्यमंत्री का साथ दे रहे हैं.

जनता को हो रहा लाभ

सीएम दी योगशाला पंजाब सरकार की एक शानदार पहल है. इस योजना का लाभ 35,000 से ज़्यादा लोग उठा रहे हैं. सरकार की इस पहल के तहत राज्य के सभी जिलों, ब्लॉकों और गांवों में लोगों को मुफ्त योग कक्षाएं दी जा रही हैं. मुफ्त योग प्रशिक्षण के लिए एक टोल-फ्री नंबर 7669 400 500 जारी किया गया है. क्योंकि भागदौड़ भरी जिंदगी के कारण पिछले कुछ सालों में पंजाब में ब्लड प्रेशर और हाइपरटेंशन के मामले तेजी से बढ़े हैं. वहीं संतुलित आहार न लेने और व्यायाम से दूर रहने से यह समस्या और बढ़ गई है.

ऐसे करें अप्लाई

पंजाब सरकार की इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए आप cmdiyogshala.punjab.gov.in/public/ पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. फोन के जरिए आप 1100 पर कॉल करके अप्लाई कर सकते हैं. जहां आपको अपनी डिटेल भरनी होगी और लाभ उठा सकते हैं.

Similar News