जमानत मिलने के बाद ही आऊंगा... रेप के आरोपी AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा भागे विदेश, जानें मामला
Patiala News: पंजाब पुलिस रेप के आरोपी AAP विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा की तलाश कर रही है. वह भारत से भागकर ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए. क्योंकि हाल ही में वहां के एक शो में नेता इंटरव्यू देते दिखाई दिए. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह तभी भारत लौटेंगे जब उन्हें जमानत मिल जाएगी.;
Harmeet Singh Pathanmajra: पंजाब के पटियाला जिले के सनौर हलके AAP के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा अपना घर छोड़कर ऑस्ट्रेलिया भाग गए हैं. उन पर दुष्कर्म का आरोप है, इस घटना के बाद राजनीतिक गरमाई हुई है. हैरानी की बात है कि आरोपी 2 महीने से फरार है और पुलिस पकड़ नहीं पाई थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पठानमाजरा के खिलाफ पटियाला पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया था और कई ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इसके बावजूद वह पकड़ से दूर रहे. शुक्रवार को वह ऑस्ट्रेलिया स्थित एक पंजाबी वेब चैनल पर वीडियो इंटरव्यू में दिखाई दिए.
क्या है मामला?
हरमीत सिंह एक शो में इंटरव्यू देते दिखाई दी और उनकी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह तभी भारत लौटेंगे जब उन्हें जमानत मिल जाएगी. वीडियो में उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब में मंत्रियों और विधायकों को महत्वपूर्ण फैसलों में शामिल नहीं किया जा रहा है और उनकी आवाज दबाई जा रही है.
उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली में हारने के बाद वहां के नेताओं ने पंजाब की कमान संभाल ली है और राज्य को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
नेता पर क्या है आरोप?
जानकारी के अनुसार, पठानमाजरा पर जिरकपुर की एक महिला ने 1 सितंबर 2025 को केस दर्ज करवाया था. महिला का आरोप है कि विधायक ने खुद को तलाकशुदा बताकर उससे रिश्ता बनाया, जबकि वह पहले से शादीशुदा थे. बाद में उन्होंने 2021 में दूसरी शादी कर ली. महिला ने लगातार शोषण, धमकाने और अश्लील कंटेंट भेजने के आरोप भी लगाए हैं.
उन पर रेप, धोखाधड़ी और क्रिमिनल इंटिमिडेशन के मामले दर्ज हैं. अदालत में पेश न होने पर पटियाला कोर्ट ने उनके खिलाफ proclaimed offender की कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस को जानकारी मिली है कि विधायक हरियाणा के करनाल में अपने रिश्तेदार के घर पर हैं. पंजाब पुलिस की टीम वहां पहुंची, लेकिन बताया गया कि उनके समर्थकों के हमले के बाद वह वहां से भी फरार हो गए.
पार्टी पर नेता ने लगाए आरोप
हरमीत सिंह ने 26 सितंबर को एक और वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि पार्टी के विधायक और किसान यूनियनें उनका साथ नहीं दे रहीं. उनका कहना था कि उन्होंने दिल्ली के AAP नेताओं के खिलाफ आवाज उठाई और हालिया बाढ़ के लिए एक आईएएस अधिकारी को जिम्मेदार ठहराया, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मेरी सिर्फ इतनी गलती है कि मैंने पंजाब के पानी के मुद्दे पर बात की और बाढ़ से हुए नुकसान की सच्चाई बताई.