अब टिफिन में नहीं मिलेगा पिज्जा-पास्ता, CM मान का Play School के लिए नया फरमान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बच्चों की सेहत के लिए प्ले स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश के प्ले स्कूलों में जंक फूड पर बैन लगा दिया गया है. शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों मॉनिटरिंग की जाएगी. स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चे का कोई स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा और पेरेंट्स का भी इंटरव्यू आदि नहीं होगा. साथ ही घर से टिफिन में जंक फूड आएगा और न ही स्कूल या आसपास जंक फूड बिकेगा.;
Punjab Government: पंजाब की मान सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की दिशा में लगातार नए-नए फैसले ले रही है. बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए कई अहम कदम उठाए गए हैं. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बच्चों की सेहत के लिए प्ले स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं. प्रदेश के प्ले स्कूलों में जंक फूड पर बैन लगा दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, मान सरकार ने प्लेवे स्कूलों के लिए नई पॉलिसी लागू करने वाली है. इस बारे में डॉ. बलजीत कौर ने दी जानकारी दी. नई पॉलिसी में प्लेवे स्कूलों से लेकर टीचर तक के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.
स्कूलों में जंक फूड पर बैन
शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों मॉनिटरिंग की जाएगी. स्कूलों में एडमिशन के लिए बच्चे का कोई स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं होगा और पेरेंट्स का भी इंटरव्यू आदि नहीं होगा. साथ ही स्कूलों में जंक फूड जैसे मैगी, पास्ता पूरी तरह से बैन होंगे. साथ ही घर से टिफिन में जंक फूड आएगा और न ही स्कूल या आसपास जंक फूड बिकेगा.
क्या बोलीं बलजीत कौर?
पंजाब कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने पेरेंट्स से अपील किया है कि वह बच्चों को इन स्कूलों में एडमिशन करवाने से पहले यह चेक कर ले कि स्कूल रजिस्टर है या नहीं. इस संबंध में सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर गाइडलाइन अपलोड की गई है. एक रिपोर्ट में बताया गया कि पंजाब में 3 से 6 साल के बच्चों की संख्या 40 हजार है. पंजाब सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में हॉलीडे की घोषणा की है. 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे और 1 जनवरी 2025 से पहले की तरह स्कूल खुलेंगे.
क्या है नई गाइडलाइन?
- प्लेवे में एक टीचर 20 से ज्यादा बच्चों को नहीं पढ़ाएंगे.
- स्कूल में बच्चों के खेलने के लिए साफ और सेफ जगह हो.
- लड़के और लड़कियों का अलग-अलग वॉशरूम हो.
- पूरे स्कूल में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं.
- बच्चों को किसी भी बात को लेकर धमकाया नहीं जा सकेगा. टीचर बच्चों को मार नहीं सकतीं.
- स्कूल में हर महीने बच्चों का हेल्थ चेकअप होगा और रिकॉर्ड रखा जाएगा.
- स्कूल फीस, जंक फूड पर पाबंदी समेत कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है.