सिस्टम के बीच आकर होगा न्याय! बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए सिद्धू मूसेवाला के पिता 2027 में लड़ेंगे पंजाब विधानसभा चुनाव

Punjab Assembly Election 2027: सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. सिंह ने कहा, हां मैं चुनाव लड़ूंगा. सिस्टम के बीच आकर ही हम न्याय की बात कर सकते हैं. मूसेवाला ने 2022 में कांग्रेस की टिकट पर मानसा विधानसभा से चुनाव लड़ा था.;

( Image Source:  @Mrdemocratic_ )

Punjab Assembly Election 2027: पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके गाने आज लोगों की पसंद बने हुए हैं. सिंगर की फैमिली भी किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है. अब खबर सामने आई है कि उनके पिता बलकौर सिंह राजनीतिक में एंट्री लेने वाला है. वह आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 में चुनाव लड़ते नजर आएंगे.

बलकौर सिंह ने एक इंटरव्यू में अपने चुनाव लड़ने की घोषणा की है. वह मानसा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे सिद्दू मूसेवाला की विरासत को आगे बढ़ाने और न्याय के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो इसलिए चुनाव लड़ेंगे.

राजनीति में मूसेवाला के पिता की एंट्री

सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने इस बारे में जानकारी दी है. सिंह ने कहा, हां मैं चुनाव लड़ूंगा. सिस्टम के बीच आकर ही हम न्याय की बात कर सकते हैं. सीएम की हर बात फ्रॉड निकल जाती है. चुनाव जीतने के लिए वह कुछ भी बोलते हैं. उन्होंने गोल्डी बराड़ की गिरफ्तारी के दावे पर कहा, मुझे उस पर कुछ नहीं कहना है. क्योंकि हर बार झूठ सामने आ जाता है.

सिंह ने बेटे सिद्दू की बरसी से पहले यह एलान किया है. हालांकि वह किस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे, इसकी घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि मूसेवाला ने 2022 में कांग्रेस की टिकट पर मानसा विधानसभा से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें आम आदमी पार्टी ने हार का सामना करना लड़ा था.

कैसे हुई थी सिद्दू मूसेवाला की हत्या?

साल 2022 में सिद्दू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग ने ली थी. 28 वर्षीय मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ अपनी महिंद्रा थार एसयूवी में यात्रा कर रहे थे, जब दो अन्य वाहन उनकी कार को घेरकर रुकवाए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इस हमले में सिद्धू मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके दो साथी घायल हो गए.

हत्या की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती के कारण वे बिना बॉडीगार्ड के यात्रा कर रहे थे. उनकी कार पर 30 राउंड फायरिंग की गई, जिसमें से 19 गोलियां उनके शरीर में लगीं. लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया कि यह हत्या उनके गैंग के बदले के कारण हुई, क्योंकि सिद्धू मूसेवाला के करीबी सहयोगी विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या के बाद उन्होंने बदला लेने की योजना बनाई थी.

Similar News