क्या अब मोदी के नाम पर 'सिंदूर' लगाएंगे... वन नेशन, वन हसबैंड स्कीम है क्या? भगवंत मान का अजब बयान
CM Bhagwant Mann: लुधियाना उपचुनाव से पहले BJP कार्यकर्ताओं ने 'सिंदूर' घर-घर भेजने की योजना बनाई थी. भगवंत मान के इस बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि क्या अब मोदी के नाम पर 'सिंदूर' लगाएंगे?;
CM Bhagwant Mann: भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया और आतंकी ठिकानों पर हमला किया. अब इस ऑपरेशन के नाम 'सिंदूर' लेकर देश में राजनीति शुरू हो गई है. हाल में भाजपा के द्वारा 'वन नेशन वन हसबैंड स्कीम' के तहत घर-घर सिंदूर बांटने की खबरें सामने आई. हालांकि बीजेपी ने पहले ही ऐसी रिपोर्ट्स का खंडन किया है. अब इस मामले पर पंजाब के सीएम भगवंत मान का रिएक्शन सामने आया है.
सीएम मान ने BJP के 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान पर तंज कसते हुए पूछा, क्या अब मोदी के नाम पर 'सिंदूर' लगाएंगे? क्या यह 'एक देश, एक पति' योजना है?. उन्होंने कहा कि सिंदूर का मजाक बनाया जा रहा है. घर-घर में सिंदूर भेजा जाएगा.
भाजपा पर भड़के सीएम मान
जानकारी के अनुसार, लुधियाना उपचुनाव से पहले BJP कार्यकर्ताओं ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के नाम पर वोट मांगने के संदर्भ में यह टिप्पणी की थी. जिसके तहत BJP ने इस अभियान के तहत 'सिंदूर' घर-घर भेजने की योजना बनाई थी, जिसे बाद में प्रेस सूचना ब्यूरो ने खारिज कर दिया था. भगवंत मान के इस बयान पर BJP ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. पार्टी ने इसे नेतृत्व के रूप में अश्लीलता करार देते हुए मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग की है.
हम अपना वादा पूरा करते- सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, हम जो वादे करते हैं उसे पूरा करते हैं. बजट में हमारे वित्तमंत्री ने कर्जमाफी की बात कही थी, जिसे अब पूरा कर रहे हैं. AAP किसी भी समाज को वोट बैंक नहीं समझती. हम सब को पंजाब समझते हैं. लेकिन पहले की सरकारें इन्हें वोट बैंक समझती थीं. हमारी नीयत साफ है.
उन्होंने लुधियाना वेस्ट उपचुनाव के बारे में कहा कि सभी चुनाव जीतने के लिए लड़ते हैं लेकिन फैसला जनता को करना है. लोकतंत्र में सभी को इसका अधिकार है. किस पार्टी को हराना है और किसे जिताना है.
सीएम ममता ने भी जताई थी नाराजगी
इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम पर आपत्ति जताई थी, इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित और अपमानजनक बताते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले खुद को चायवाला और फिर चौकीदार कहा, और अब वह 'सिंदूर' बेचने आ गए हैं.