'कमल कौर के साथ जो हुआ सही हुआ', पंजाब में Viral भाभी के हत्यारों को लोगों ने बताया Hero; लगे पोस्टर
पंजाबी की कमल कौर उर्फ कंचन कुमारी की हत्या के बाद सोशल मीडिया और पंजाब की सड़कों पर अजीब रिएक्शन देखने को मिला है. हत्या के आरोपियों को कई लोगों ने 'हीरो' बताया और "जो हुआ सही हुआ" जैसे पोस्टर तक लगाए गए हैं.;
सोशल मीडिया की चर्चित और विवादित कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर (Queen) भाभी की हत्या ने पंजाब से कनाडा तक हलचल मचा दी है. 11 जून की सुबह बठिंडा के आदर्श मेडिकल कॉलेज परिसर में एक बंद कार से उसकी सड़ी-गली लाश मिलने के बाद से मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में धार्मिक भावनाओं, अश्लील कंटेंट, गैंगस्टर धमकियों और नाम बदलकर समुदाय को बदनाम करने जैसे गंभीर मुद्दे सामने आए हैं. इतना ही नहीं इस मामले पर आरोप- पत्यारोप के साथ पंजाब में सोशल मीडिाय पर इन्फ्लुएंसर भी डर के साए में जी रही है.
अकाल तख्त के जत्थेदार का बयान
अकाल तख्त साहिब के हेड ग्रंथी ज्ञानी मलकित सिंह ने कंचन की हत्या पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'गुरु साहब ने हमेशा अश्लीलता और गंदे गानों से दूर रहने की बात कही है, चाहे वो किसी भी धर्म का इंसान हो. लेकिन कुछ लोग जानबूझकर नाम बदलकर समुदाय को बदनाम करने की कोशिश करते हैं, ऐसे लोगों को रोका जाना जरूरी है.
सोशल मीडिया पर विवादित पहचान
लुधियाना निवासी 27 वर्षीय कंचन कुमारी इंस्टाग्राम पर ‘क्वीन’ नाम से पॉपुलर थीं और उनके 3.83 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे. वह अपने बोल्ड और भड़काऊ वीडियो के लिए जानी जाती थीं, कई बार वह धार्मिक प्रतीकों और भाषा को लेकर विवादों में भी रहीं. पुलिस जांच में सामने आया है कि अक्टूबर 2023 में कंचन को कनाडा के मोस्ट वॉन्टेड आतंकी अर्श डल्ला की ओर से धमकी मिली थी कि वह अश्लील वीडियो बनाना बंद करे. पुलिस इस धमकी और हत्या के बीच संबंध की भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :अश्लील रील्स से फेमस Viral भाभी की मौत से लोगों में खौफ, अंतिम संस्कार में केवल तीन लोग
मुख्य आरोपी UAE भागा, दो गिरफ्तार, दो फरार
जांच में सामने आया है कि घटना के कुछ घंटों बाद ही मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों देश छोड़कर UAE भाग गया. 13 जून को पुलिस ने मोगा निवासी जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारण निवासी निमरतजीत सिंह (21) को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अलावा दो और आरोपी रंजीत सिंह समेत FIR में नामजद हैं, जिनकी तलाश जारी है. कंचन ने 9 जून को अपने परिवार को बताया था कि वह एक प्रमोशनल इवेंट में भाग लेने के लिए बठिंडा जा रही है, लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. पुलिस को शक है कि उसकी हत्या कहीं और की गई और शव को साक्ष्य मिटाने के लिए मेडिकल कॉलेज की पार्किंग में छोड़ा गया. कार की नंबर प्लेट भी फर्जी निकली.