महिला के साथ लूट की कोशिश, जान बचाने के लिए ऑटो के बाहर लटकी रही, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ऑटो के बाहर लटकी हुई नजर आ रही है. दरअसल ऑटो में बैठे सवार लुटेरों ने उनसे लूट की कोशिश की. ऐसे में महिला ने अपनी जान बचाने के लिए साहस भरा कदम उठाया और फिर राहगीरों ने उनकी मदद की.;

( Image Source:  Instagram- @statemirrornews )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 9 Sept 2025 4:04 PM IST

फिल्लौर हाईवे पर सोमवार शाम चार बजे एक महिला ने अपनी बहादुरी और साहस का ऐसा प्रदर्शन किया कि आम लोगों और पुलिस दोनों के लिए प्रेरणा बन गई. लुधियाना से अपने घर लौट रही मीना कुमारी अपने दो छोटे बच्चों के साथ ऑटो में थी, जब लूट के इरादे से तीन लुटेरे उसके सामने आ गए.

लेकिन मीना ने डरने के बजाय लुटेरों का सामना किया और चलते ऑटो से मदद मांगने के लिए आधा किलोमीटर तक बाहर लटकी रही. इस साहसिक कदम की बदौलत दो लुटेरे घायल हो गए और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

महिला के साथ लूट की कोशिश

मीना ने बताया कि वह ऑटो में बैठी थी, जिसमें ड्राइवर के अलावा दो लुटेरे पहले से सवार थे. रास्ते में एक लुटेरे ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और ऑटो रुकवाई, लौटने पर वह मीना को साइड से हटाकर बीच में बैठ गया. थोड़ी दूरी आगे बढ़ने पर जब मीना ने कहा कि वह उतरना चाहती है, तो लुटेरे ऑटो रोकने से इंकार कर दिए. इसके बाद उन्होंने तेजधार हथियार निकाले और मीना की चुनरी से उसे बांधने की कोशिश की.

ऑटो से लटकी रही महिला

मीना साहस दिखाते हुए तीनों लुटेरों से भिड़ गई और चलते ऑटो से बाहर लटक गई. अपने बच्चों की सुरक्षा और अपनी जान जोखिम में डालते हुए वह ऑटो से आधा किलोमीटर तक बाहर लटकी रहीं और मदद के लिए चीखती रहीं.

लोगों ने की मदद

मीना को ऑटो से लटकते देख राहगीरों ने तुरंत उसे रोकने की कोशिश की. जहां ऑटो ड्राइवर गाड़ियों को टक्कर मार रहे थे.  इसके बाद ऑटो पलट गया और दो लुटेरे घायल हो गए, जबकि उनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. हालांकि इस दौरान ऑटो और कुछ कारों को नुकसान भी हुआ.  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल लुटेरों को पकड़ लिया और उन्हें लाडोवाल थाने में दाखिल किया. फरार लुटेरे की तलाश अभी जारी है.

Similar News