कौन हैं यूट्यूबर अमरीक सिंह? पाकिस्तान यात्रा को लेकर जालंधर पुलिस ने की घंटों तक पूछताछ

YouTuber Amrik Singh: ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर अमरीक सिंह अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के साथ दिसंबर 2024 में पाकिस्तान यात्रा पर गए थे. अब जालंधर पुलिस इस यात्रा के बारे में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है.;

( Image Source:  Walk With Turna youtube channel )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Aug 2025 9:21 AM IST

YouTuber Amrik Singh: जालंधर के ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर अमरीक सिंह इन दिनों अपनी पाकिस्तान यात्रा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में वह पाकिस्तान घूमने गए थे, भारत आने के बाद अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. गुरुवार (14 अगस्त) को इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अमरीक को हिरासत में लेकर कई घंटों तक पूछताछ की.

पुलिस ने अमरीक की पाकिस्तान यात्रा की जानकारी ली और उनके डिजिटल डिवाइस भी जब्त कर लिए. इसके बाद घर जाने को छोड़ दिया. हालांकि अमरीक ने खुद बताया कि उसने खुद अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी.

कौन है यूट्यूबर अमरीक सिंह?

अमरीक सिंह पंजाब के जालंधर जिले के लोहीना (टूर्ना) गांव निवासी एक ट्रैवल ब्लॉगर हैं. वह अपनी पत्नी मनप्रीत कौर के साथ मिलकर Walk With Turna नाम से YouTube चैनल चलाते हैं. दोनों ने जालंधर के दोआबा कॉलेज से पत्रकारिता की पढ़ाई की है.

साल 2022 में अमरीक और मनप्रीत की व्लॉगिंग शुरू की थी. तब से वे अलग-अलग देशों जैसे- ईरान, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, यूएई तथा अन्य पश्चिम एशियाई स्थानों पर घूमकर वहां के सिख धार्मिक स्थल और अन्य सांस्कृतिक स्थलों के बारे में वीडियो बनाते रहे हैं. उनके YouTube चैनल पर करोड़ों व्यूज हैं.

क्या है मामला?

अमरीक की पत्नी मनप्रीत कौर ने बताया कि अमरीक को 11 अगस्त शाम जालंधर के लोहीना थाने बुलाया गया था, जहां से वह अब तक गिरफ्तारी की पुष्टि के बावजूद अवैध हिरासत में रखा गया था. करीब 18 घंटे से अधिक समय से पूछताछ की. कपल दिसंबर 2024 की पाकिस्तान गए थे. इस यात्रा की जानकारी देने के लिए बुलाया गया था. क्योंकि उन्होंने सिख धार्मिक जगहों के विषयों पर वीडियो बनाए थे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद सख्ती

भारत ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इसके तहत पाक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. इस दौरान हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का लिंक ISI एजेंट नासिर ढिल्लों से होने की बात सामने आई, तभी से जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से कई ऐसे यूट्यूबर जो पाकिस्तान यात्रा पर गए थे या कोई लिंक था, वो जांच के घेरे में हैं. अब अमरीक के डिजिटल डिवाइस की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई स्पष्ट होगी.


Full View

Similar News