पंजाब में C-PYETE कैंप में जाएंगी लड़कियां ! सेना और पुलिस की लेंगी ट्रेनिंग
पंजाब सरकार प्रदेश के युवा और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए युवा प्रशिक्षण एवं रोजगार केंद्र (C-PYETE) कैंपों की शुरुआत की गई थी. इन कैंपों में अब पहली बार 265 लड़कियों को सेना, सीएपीएफ और पंजाब पुलिस की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दी.;
Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चला रहे हैं. इन स्कीम के तहत छोटी बच्चियों समेत महिलाओं को आर्थिक मदद प्रदान की जाती है. उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. अब लड़कियों को सेना, पुलिस की ट्रेनिंग दी जाएगी.
जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार प्रदेश के युवा और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम कर रही है. इसके लिए युवा प्रशिक्षण एवं रोजगार केंद्र (C-PYETE) कैंपों की शुरुआत की गई थी. इन कैंपों में अब पहली बार 265 लड़कियों को सेना, सीएपीएफ और पंजाब पुलिस की ट्रेनिंग दी जाएगी. यह जानकारी पंजाब के रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण मंत्री अमन अरोड़ा ने दी.
पंजाब में लगेंगे 14 C-PYETE कैंप
इस पहल के लिए मंत्री अमन अरोड़ा C-PYETE की 5वीं बैठक में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को पुलिस, सशक्त बलों और सीएपीएफ में रोजगार के लिए समक्ष बनाने के लिए पठानकोट जिले में एक अलग से C-PYETE कैंप भी बनाए गए हैं. पंजाब में राज्य भर में C-PYETE शिविर हैं. इस दौरान विभाग की प्रमुख सचिव जसप्रीत तलवार ने कैबिनेट मंत्री को बताया कि इन सी-पाइटे कैंपों के जरिए 2,58,760 नौजवानों को पूरी तरह से फ्री ट्रेनिंग दी गई है, जिनमें से 1,15,649 नौजवानों को रोजगार मिला है.
स्कील बढ़ाने मिलेगा मौका
पंजाब सरकार युवाओं को सशक्त बनाना चाहती है. पुलिस की ट्रेनिंग के अलावा, नौजवानों को रोजगार के लिए अपनी योग्यता बढ़ाने के लिए ऑप्शन रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. मंत्री अमन अरोड़ा ने बताया कि इस साल कम से कम 150 नौजवानों को ड्रोन पायलट, 300 नौजवानों को सुरक्षा गार्ड और 150 युवाओं को जेसीबी ऑपरेटर के तौर पर ट्रेनिंग भी जाएगी.
नशे के खिलाफ मान सरकार
मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. तरनतारन पुलिस ने एक सरगना को गिरफ्तार किया है. इस दौरान 5 किलो हेरोइन जब्त की गई. पुलिस ने इस कार्रवाई के बारे में बुधवार को बताया. आरोपी की पहचान भाई लाधू निवासी रशपाल सिंह के रूप में हुई है. डीसीपी गौरव यादव ने कहा कि आरोपी कई पाकिस्तानी तस्करों के सीधे संपर्क में था और सीमा पार से ड्रग्स की खेप मंगवाता था.