लिव-इन में रहने का मतलब मुसीबत! पैसों के लेनदेन को लेकर मां-बेटे ने ऑटो ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन, बनाया Video

Fazilka News: फाजिल्का में मां-बेटे ने मिलकर एक ऑटो ड्राइवर के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी का बोलन डाल दिया. आरोपी महिला और ऑटो ड्राइवर का लंबे समय से अफेयर चल रहा था. पुलिस को बताया कि पीड़ित ऑटो-ड्राइवर अक्सर आरोपी महिला से मिलने जाता था. एक दिन पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला और इसके बेटे ने मेरे साथ अमानवीय घटना की.;

( Image Source:  canava )

Fazilka News: पंजाब के फाजिल्का में एक ऑटो ड्राइवर के साथ मां-बेटे ने मिलकर शर्मनाक हरकत की. दोनों ने व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट में लकड़ी का बोलन डाल दिया, जिससे उसकी हालात खराब हो गई और अस्पताल में इलाज चल रहा है. इतना ही नहीं आरोपी महिला और उसके बेटे ने पूरी घटना का 8 मिनट तक वीडियो भी बनाया.

जानकारी के अनुसार, पीड़ित की पहचान चंद्र प्रकाश के रूप में हुई है, जो अभी फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में भर्ती है. दोनों आरोपियों ने उसे अपने घर बुलाकर कमरे में बंद कर दिया था. उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित भी किया गया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

प्राइवेट पार्ट में डाला बेलन

जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला और ऑटो ड्राइवर का लंबे समय से अफेयर चल रहा था. पुलिस को बताया कि पीड़ित ऑटो-ड्राइवर अक्सर आरोपी महिला से मिलने जाता था. ऑटो यूनियन के अध्यक्ष अमरीक सिंह ने बताया कि दोनों की काफी वक्त से दोस्ती थी. एक दिन अचानक उसकी हालत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. पीड़िता का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने सच सामने लाया.

क्या है मामला?

पीड़ित ने बताया कि आरोपी मां-बेटों ने मुझे कई बार प्रताड़ित किया. हम लंबे समय से लिन-इन में रह रहे थे. एक दिन पैसों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ. इसके बाद महिला और इसके बेटे ने मेरे साथ अमानवीय घटना की. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दो बच्चियों से हैवानियत

हाल ही में पटियाला में टॉफी का लालच देकर दो सगी बहनों के साथ बलात्कार किया गया. पीड़ित बच्चियों की उम्र 7 साल और 10 साल थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया. इस घटना के सामने आते ही इलाके में आक्रोश फैला हुआ है. बच्चियों की मां ने पुलिस को बताया कि आरोपी शशिकांत उनका पड़ोसी है.

शशिकांत पिछले 15 दिनों से दोनों बेटियों का टॉफियां देने का लालच अपने बन रहे मकान में ले जाता था. फिर आरोपी उनके साथ दुष्कर्म कर रहा था. उसने बच्चियों को डराया और धमकाया. इसलिए मासूमों ने किसी को अपने साथ हो रहे इस गलत काम के बारे में नहीं बताया था. परिवार को शक हुआ और जब जांच की तो सारा सच सामने आया.

Similar News