'भगवंत मान के पास बस 15-20 दिन', सिरसा के बयान से सियासी उफान- पंजाब में केजरीवाल करेंगे तख्तापलट
BJP Attack AAP Arvind Kejriwal: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल में ही दिल्ली में आप चीफ केजरीवाल से मुलाकात की. इससे पहले पंजाब कांग्रेस ने कहा कि आप के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं और अब बीजेपी का दावा है कि 15-20 दिन में पंजाब का सीएम बदल जाएगा.;
BJP Attack AAP Arvind Kejriwal: बीते दिन दिल्ली में आप चीफ अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत विधायक और मंत्रियों ने हाई लेवल मीटिंग की. मीटिंग के बाद सीएम मान ने कहा कि पंजाब में सब ठीक है. लेकिन अब विपक्ष दावा कर रहा है कि पंजाब में जल्द ही बड़ा उलटफेर होने वाला है और मान को हटाकर केजरीवाल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
दिल्ली के सीएम पद के लिए उम्मीदवार के बारे में राजौरी गार्डन विधानसभा सीट से भाजपा के विजयी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, 'अगले 15-20 दिन भगवंत मान के लिए बेहद अहम हैं. हर चीज के लिए उन्हें दोषी ठहराया जाएगा. फिर उन्हें पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री विजय सिंगला की तरह हटा दिया जाएगा. अरविंद केजरीवाल पंजाब के सीएम पद के लिए तख्तापलट करने की कोशिश कर रहे हैं.'
दिल्ली के सीएम फेस पर सिरसा का जवाब
दिल्ली में बीजेपी का सीएम कौन होगा? इसे लेकर सिरसा ने बीजेपी का डिप्लोमेटिक जवाब ही दिया है. उन्होंने कहा, 'अगले दो दिनों में सभी विधायक राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलेंगे. हमारा राष्ट्रीय नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे से वापस आने के बाद सीएम पद के लिए उम्मीदवार के बारे में चर्चा करेगा.'
पंजाब सरकार वादों पर नहीं उतरी खरी
मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली में हुई मीटिंग को लेकर कहा, 'दिल्ली चुनाव हारने के बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पंजाब के विधायकों की बैठक बुलाई है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि वह भगवंत मान जी को अयोग्य बताकर उन्हें सीएम पद से हटाने की कोशिश कर रहे हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'वह महिलाओं को 1,000 रुपये देने का अपना वादा पूरा करने में विफल रहे, नशाखोरी पर लगाम लगाने में असफल रहे और पंजाब की स्थिति को और खराब कर दिया है. अब वह सारी असफलता भगवंत मान पर मढ़ना चाहते हैं. वह आप पंजाब के विधायकों से कहलवा रहे हैं कि केजरीवाल एक 'अच्छे आदमी' हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.'