बठिंडा बस हादसे पर CM मान ने किया एलान, हर परिवार को मिलेगा इतने लाख का मुआवजा
पंजाब में शुक्रवार को एक हादसा हुआ था. उसे हादसे में कई लोगों ने अपनी जान गवां दी और बहुत से लोग घायल भी हुए. पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पीड़ित परिवार की मदद करने के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.;
पंजाब के बठिंडा जिले के तलवंडी साबो में शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. एक निजी बस अनियंत्रित होकर लसारा ड्रेन (नाले) में गिर गई. इस हादसे में 8 लोगों की जान चली गई, जिनमें ड्राइवर, एक मासूम बच्ची और उसकी मां भी शामिल हैं. इसके अलावा, 24 से ज्यादा यात्री घायल हो गए.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हादसे पर शोक व्यक्त किया और सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से 3-3 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. साथ ही, घायलों का पूरा इलाज मुफ्त में किया जाएगा. उन्होंने कहा, "हमारी सरकार हर सुख-दुख में प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है."
हादसे के बाद प्रशासनिक कदम
यह हादसा तलवंडी साबो रोड पर हुआ, जहां बस अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
यह हादसा एक गंभीर चेतावनी है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना कितना जरूरी है. सरकार ने पीड़ितों की मदद का ऐलान करके मदद की है, लेकिन ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाना भी जरूरी है.