पंजाब को मिला पहला लग्जरी हेरिटेज होटल! CM मान ने रणवास पैलेस का किया उद्घाटन

सीएम मान ने बुधवार (15 जनवरी) को पटियाला शहर में ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थित होटल रणवास पैलेस का उद्घाटन किया है. उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया का एक मात्र होटल है जो सिख महल के अंदर बनाया गया है. इस होटल के जरिए राजस्थान की तरह ही डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देगा और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.;

( Image Source:  @BhagwantMann )

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश के तरक्की के लिए लगातार नए-नए फैसले ले रहे हैं. स्कूल-कॉलेज में नई बिल्डिंग का निर्माण, पक्की सड़क और नए अस्पताल का उद्घाटन समेत कई कल्याणकारी काम शामिल हैं. अब पंजाब सरकार ने प्रदेश की जनता को पहला लग्जरी हेरिटेज होटल की सौगात दी है.

जानकारी के अनुसार, सीएम मान ने बुधवार (15 जनवरी) को पटियाला शहर में ऐतिहासिक किला मुबारक में स्थित होटल रणवास पैलेस का उद्घाटन किया है. उन्होंने दावा किया कि यह दुनिया का एक मात्र होटल है जो सिख महल के अंदर बनाया गया है. इस होटल के जरिए राजस्थान की तरह ही डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देगा और इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

सालों से चल रहा था निर्माण कार्य

होटल रणवास पैलेस का निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा था, लेकिन 2022 में इसके काम में तेजी आई. रणवास क्षेत्र, गिलूखाना और लस्सीखाना तो एक लग्जरी होटल में बदल दिया गया है. इस इमारत की मरम्मत का काम पुरातत्व विभाग ने दिल्ली के एक संस्थान से करवाया. इसमें लोग ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे. ये किला 18वीं सदी का है. रणवास होटल अपने आप में कला व संस्कृति का नया नमूना है.

क्यों रखा होटल का नाम 'रणवास पैलेस'?

किला मुबारक में बनकर तैयार हुए होटल का नाम 'रणवास पैलेस' रखा गया है. क्योंकि इसमें पटियाला महाराज की रानियां रहती थीं और उन्हें इमारत से बाहर जाने की इजाजत बहुत कम मिलती थी. सरकार ने शुरुआत में इसके लिए 6 करोड़ रुपये का फंड जारी किया था. सीएम मान ने कहा कि हिमाचल के मैक्लोडगंज, राजस्थान व गोआ में पंजाब की प्रॉपर्टी हैं, जिनके बारे में जल्द ही खुशखबरी दी जाएगी.

सीएम मान ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रॉपर्टियां खरीदीं हैं बेची नहीं. सिसवां डैम में फिल्म सिटी प्रोज्केट ला रहे हैं. राजस्थान ने पुराने किलों जहा होटलों में बदला. पंजाब के पास काफी महल हैं. वहीं पटियाला में काफी प्रसिद्ध चीजें हैं, यहां पर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा.

रणवास पैलेस में क्या है खास?

यह किला पटियाला के संस्थापक बाबा आला सिंह का घर था. होटल की छत लकड़ी की बनी है और किले में एंट्री करते ही लेफ्ट साइड रणवास भवन है. यह पटियाला की रानियां का स्थान था. होटल में दो मंजिला इमारत है. ऊपर की मंजिल में तीन शानदार पेंटिंग चैंबर हैं, जिनमें बहुमूल्य पेंटिंग्स लगी हुई हैं. लस्सीखाना नामक स्थान वह रसोईघर था, जहां भोजन बनाया जाता था. नीचे के फ्लोर पर बड़े हॉल हैं, जिन्हें भागों में विभाजित कर कमरों में बदला गया है.

Similar News