पंजाब का एजुकेशन सिस्टम हो रहा एडवांस! CM मान ने स्कूल ऑफ एमिनेंस का किया उद्घाटन

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर का उद्घाटन किया. स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण 5.68 करोड़ रूपये की लागत से हुआ है. पंजाब सरकार का प्लान पूरे पंजाब में इस तरह के लगभग 350 और शानदार सरकारी स्कूल की स्थापना करना है. उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बदलाव देखने को मिल रहा है.;

( Image Source:  @BhagwantMann )

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राज्यों में शिक्षा व्यवस्था को एडवांस बनाने के लिए लगातार बड़े फैसले ले रहे हैं. इसी दिशा में सीएम मान ने सोमवार (7 अप्रैल) से प्रदेश में 54 दिवसीय शिक्षा क्रांति महोत्सव का शुभारंभ किया. उन्होंने 400 से ज्यादा सरकारी स्कूलों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया.

सीएम मान और मनीष सिसोदिया ने स्कूल ऑफ एमिनेंस नवांशहर का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया. उन्होंने आगे भी कई बड़ी योजनाएं शुरू करने का एलान किया है.

बच्चों को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान कहा, आज शहीद भगत सिंह नगर में पंजाब इंचार्ज मनीष सिसोदिया जी के साथ स्कूल ऑफ एमिनेंस का नया ब्लॉक बच्चों को समर्पित किया. स्कूल के स्टाफ सहित पढ़ने वाले बच्चों और उनके माता-पिता को बहुत-बहुत शुभकामनाएं

रंगले पंजाब की शिक्षा क्रांति

स्कूल ऑफ एमिनेंस का निर्माण 5.68 करोड़ रूपये की लागत से हुआ है. पंजाब सरकार का प्लान पूरे पंजाब में इस तरह के लगभग 350 और शानदार सरकारी स्कूल की स्थापना करना है. जिनमें बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की जाएगी. स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से भी एडवांस व्यवस्था की जाएगी. सीएम मान ने अपने संबोधन में कहा, पहली वाली सरकारों ने सरकारी स्कूलों की शिक्षा नीति को नजरअंदाज करके बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया था.

उन्होंने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद बदलाव देखने को मिल रहा है. राज्य के सरकारी स्कूलों के 8वीं कक्षा के अच्छे नतीजे आए हैं. शिक्षा क्षेत्र में पंजाब को नंबर 1 राज्य बनाना हमारा मुख्य उद्देश्य है. पहले सरकारी स्कूलों में बच्चों को सिर्फ दलिया खिलाकर वापिस भेज दिया जाता था, लेकिन अब हम सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदल रहे हैं. इन स्कूलों में दी जा रही उच्च शिक्षा के साथ-साथ सुविधाएं भी प्राइवेट स्कूलों को मात देंगी.

नशे के खिलाफ जारी रहेगा युद्ध

भगवंत मान ने कहा, 'युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान में पूरे पंजाब के लोग सहयोग कर रहे हैं, हर रोज नशा तस्करों के घरों पर बुलडोज़र चल रहा है. नशे के कारोबार में शामिल किसी भी अफसर को बख़्शा नहीं जाएगा. मान ने कहा, लोगों के घर बर्बाद करके पाप की कमाई से बनाए गए महल हम रहने नहीं देंगे.

Similar News