एक पल में उजड़ गया सुहाग, चंडीगढ़ में हनीमून पर हिमाचल जा रहे कपल की कार का एक्सीडेंट, एक की मौत

Chandigarh News: रविवार को पंजाब के चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के पास कीरतपुर साहिब में हुआ. हाईवे के पास सुबह 4 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. कार को बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई. इस दौरान 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 4 घायल हो गए.;

( Image Source:  Create By Grok AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 27 Nov 2025 1:20 PM IST

Chandigarh News: पंजाब के चंडीगढ़ से बेहद दुखद खबर सामने आई है. यहां पर रविवार 25 मई की सुबह नवविवाहित जोड़े का भयानक एक्सीडेंट हुआ. इस घटना में महिला के पति की मौत हो गई. हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे के पास कीरतपुर साहिब में हुआ. शादी के बाद वह हिमाचल प्रदेश हनीमून मनाने जा रहे थे.

जानकारी के अनुसार, कपल हिमाचल प्रदेश गए थे, लेकिन किसको पसंद था कि उनके साथ यह अनहोनी हो जाएगी. दोनों यूपी से हिमाचल जा रहे थे, तभी बीच रास्ते में एक्सीडेंट हुआ और एक व्यक्ति की मौत हो गए वहीं दो महिलाएं और 2 व्यक्ति घायल हो गए.

कैसे हुआ हादसा?

कीरतपुर पर हाईवे के पास सुबह 4 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. कार को बुरी से क्षतिग्रस्त हो गई. पीछे से आ रही दूसरी कार ने उनकी कार को टक्कर मार दी थी. हालांकि आरोपी घटना के बाद फरार हो गए. हादसे के वक्त कार में पांच लोग सवार थे. जानकारी है कि कार में दो प्रेमी जोड़े थे. इस घटना के वक्त आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस का बयान

इस मामले पर एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कार की आगे वाली सीट पर बैठे व्यक्ति की मौत हो गई. हादसा में कार भी बुरी तरह प्रभावित हुई. अब पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों जांच कर रही है, जिससे आरोपियों को पकड़ा जा सके. मृतक की पहचान नीरज (30) के रूप में हुई है.

नीरज की पत्नी शिल्पी (21), साहिल (30) और उसकी पत्नी सलोनी (20) चारों हनीमूल के लिए हिमाचल जा रहे थे. वहीं ड्राइवर आशीष भी घायल हो गया.

नीरज की पत्नी का बयान

शिल्पी ने कहा कि हादसे में मेरे पति नीरज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस हादसे ने शिल्पी के जीवन को एक पल में दुख में बदल दिया. उसने कहा, दोनों कपल शादी के बाद हिमाचल प्रदेश की वादियो में घूमने गए थे. सलोनी और साहिल की भी नई शादी ही हुई थी. लेकिन एक हादसे ने हमारी खुशी को मातम में बदल दिया. अब परिजन से पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Similar News