Sidhu Moose Wala Documentary: सिद्धू मूसेवाला को लेकर बीबीसी की डॉक्‍यूमेंट्री में ऐसा क्‍या है, जिस पर मच रहा बवाल?

Sidhu Moose Wala Documentary: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का दावा है कि बीबीसी ने डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए न तो परिवार वालों से कोई बात की, ना ही इजाजत ली. अगर डाक्यूमेंट्री का प्रसारण होता है तो इसका असर अदालत में जारी मुकदमों पर भी होगा.मूसेवाला के समर्थकों की भावनाएं आहत होंगी.;

( Image Source:  Facebook )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 9 Jun 2025 3:42 PM IST

BBC Documentary On Sidhu Moosewala: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के जीवन पर आधारित बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है. मूसेवाला के पिता ने मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में बीबीसी के खिलाफ न केवल शिकायत दर्ज कराई है, बल्कि 11 जून को प्रस्तावित स्क्रीनिंग पर रोक लगाने की भी मांग पुलिस से की है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू ने बीबीसी के खिलाफ अदालत में मुकदमा शुरू करने की भी चेतावनी दी है.

सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह की चेतावनी के बाद से बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर चर्चा सुर्खियों में है. अब मूसेवाला के गानों के प्रशंसक से लेकर अन्य लोग भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर बीबीसी के डाक्यूमेंट्री में ऐसा क्या है, जिसका बलकौर सिंह सिद्धू विरोध कर रहे हैं?

बीबीसी डाक्यूमेंट्री में क्या है?

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री तीन भाग में है. दावा है कि डॉक्यूमेंट्री में सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कई अनछुए पहलुओं को भी शामिल किया गया है. बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ने सिद्धू मूसेवाला पर पर बने अपने डॉक्यूमेंट का नाम 'एशियन नेटवर्क स्टोरीज: सिद्धू मूसेवाला' शीर्षक रखा है. बॉबी फ्रिक्शन द्वारा होस्ट की गई इस सीरीज में मूसेवाला की संगीत यात्रा, सहयोग, राजनीतिक व्यक्तित्व और उनकी मृत्यु के बाद की घटनाओं को शामिल किया गया है.

एपिसोड 1 से 3 में सिद्धू मूसेवाला के पंजाबी लोक गायक से लेकर अग्रणी हिप-हॉप कलाकार बनने तक को दिखाया गया है. इसमें उनके समकालीन, दोस्तों और इंडस्ट्री के साथियों से उनके संगीत और उनकी विरासत के बारे में बात की गई है. डॉक्यूमेंट्री में दावा किया गया है कि सिद्धू ने पंजाबी लोक गायक और गीतकार के रूप में करियर की शुरुआत की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने खुद को अभिव्यक्त किया उसने उन्हें सबसे अलग बना दिया.

सिद्धू मूसेवाला के इस काम ने उन्हें पारंपरिक पंजाबी कलाकार से अलग शैलियों और प्रशंसकों के बीच काम करने वाले कलाकार के रूप में नई पहचान दी. ऐसा माना जा रहा है कि डॉक्यूमेंटरी के अंतिम भाग में उनके जीवन से संबंधित अनछुए पहलुओं को शामिल किया गया है. डॉक्यूमेंट्री के सहायक निर्माता गुरदीप पोटीवाल, निर्माता भारत जोशी, कार्यकारी निर्माता शीतल परमार और बेथ न्यूवेल हैं.

न तो की बात, ना ही ली इजाजत- बलकौर सिंह

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने जुहू पुलिस स्टेशन से की शिकायत में कहा है कि अगले सप्ताह (11 जून) को मुंबई में मूसेवाला पर बीबीसी वर्ल्ड सर्विस द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होगी. इस डाक्यूमेंट्री के जरिए सिद्धू मूसेवाला की विरासत को धूमिल करने का किया गया है. डाक्यूमेंट्री के जरिए मूसेवाला के निजी जिंदगी को भी सामने लाने का दावा किया जा रहा है.

बलकौर सिंह के मुताबिक, 'परिवार वालों से बीबीसी ने न तो कोई बात की है, न ही इजाजत ली है. ऐसे में अगर डाक्यूमेंट्री का प्रसारण होता है तो इसका असर अदालत में जारी मुकदमों पर भी होगा. इससे मूसेवाला के समर्थकों की भावनाएं भी आहत होंगी. डाक्यूमेंट्री सिद्धू मूसेवाला की जिंदगी की निजता और उसके सम्मान को लेकर इंडियन पेनल प्रोटेक्शन एक्ट का भी उल्लंघन है.'

तीन साल पहले हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या उस समय हुई थी, जब वह पंजाब के मानसा जिले के जवाहर के गांव में कार से जा रहे थे. कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से करीबी संबंध रखने वाले बरार ने फेसबुक पोस्ट में दावा किया था कि उसने विक्की मिड्दुखेड़ा नामक एक अन्य गैंगस्टर की मौत का बदला लेने के लिए गायक की हत्या की थी.

Similar News