कोचिंग संस्‍थानों का खेल समझिए! केशव मित्तल की NEET में 7वीं रैंक, 3 इंस्टीट्यूट कर रहे अपने यहां पढ़ने का दावा - Video

NEET के एग्जाम का रिजल्ट आ गया है, जहां पंजाब के रहने वाले केशव मित्तल ने ऑल इंडिया रैंक 7 है. केशव की कड़ी मेहनत ने यह कर दिखाया है, लेकिन इस खबर के बाद कोचिंग सेंटर के बीच अलग ही फर्जीवाड़ा चल रहा है. जहां अलग-अलग संस्थान दावा कर रहे हैं कि केशव ने उनके यहां से पढ़ाई की है.;

( Image Source:  x-vjamanpreet )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 19 Jun 2025 1:46 PM IST

भारत में हर साल लाखों छात्र नीट, जेईई जैसे एग्जाम देते हैं. हर कोचिंग सेंटर चाहता है कि उनके टॉपर की तस्वीर अखबार में छपे, ताकि अगले साल ज़्यादा एडमिशन हों. लेकिन जब एक ही छात्र को तीन-तीन इंस्टीट्यूट अपना’ बताते हैं, तब भरोसे और शिक्षा के बीच की दीवारें दरकने लगती हैं.

ऐसा ही एक मामला पंजाब से सामने आया है, जहां बरनाला जिले के 17 साल के केशव मित्तल ने वो कर दिखाया, जिसका लाखों छात्र सिर्फ़ सपना देखते हैं. नीट यूजी 2025 की परीक्षा में उन्होंने 720 में से 680 अंक हासिल किए और देशभर में ऑल इंडिया रैंक 7 पर अपना नाम दर्ज कराया. अब इस पर अलग-अलग इंस्टिट्यूट दावा कर रहे हैं कि उनकी कोचिंग में पढ़कर केशव ने यह कमाल कर दिखाया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


इंस्टिट्यूट में मच गई होड़

केशव ने टॉप किया नहीं कि कोचिंग संस्थानों में उन्हें लेकर दावे करना शुरू कर दिया. 17 जून के एक अखबार में ALLEN ने पहले पेज पर केशव की तस्वीर के साथ दावा किया कि सफलता का श्रेय उनके संस्थान को जाता है. पर उसी अखबार के अगले पेज पर Motion NEET ने भी यही दावा ठोंक दिया कि केशव उनके यहां से पढ़कर रैंक लाए हैं. इतना ही नहीं, 18 जून को एक और संस्थान Narayana ने भी केशव की तस्वीर के साथ यही बात दोहरा दी. 

8 से 9 पढ़ाई कर नाम किया रोशन

केशव ने डीएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल करार वाला से 12वीं की पढ़ाई की. इसके साथ ही, उन्होंने चंडीगढ़ के एक प्राइवेट इंस्टिट्यूट से नीट की कोचिंग ली, जहां वो रोज़ाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे. 

केशव के पिता ने कही ये बात

इस पर केशव के पिता डॉ. प्रबोध मित्तल ने कहा कि 'हमें उम्मीद थी कि वो टॉप 100 में आएगा, लेकिन उसने तो उससे कहीं बेहतर कर दिखाया.' केशव के पिता होम्योपैथिक डॉक्टर हैं, और उनकी मां सुनीता मित्तल हाउस वाइफ हैं. 


Similar News