इस बार नहीं मिलेगी बॉडी... इंफ्लुएंसर दीपिका लूथरा को मिली जान से मारने की धमकी, इंस्टाग्राम अकाउंट किया डिलीट, जानें कौन
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी की हत्या के बाद पंजाब के बाकि कंटेंट क्रिएटर्स की जान खतरे में है. पहले प्रीत जट्टी और अब दीपिका लूथरा को जान से मारने की धमकी मिल रही है, जिसके कारण अब उन्होंने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया है.;
कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी की हत्या ने पंजाब की सोशल मीडिया कम्युनिटी को झकझोर कर रख दिया. दीपिका लूथरा को ये धमकियां उस समय मिलनी शुरू हुईं, जब उन्होंने विवादों में घिरे निहंग नेता अमृतपाल सिंह मेहरोन के खिलाफ खुलकर बात की. अमृतपाल ने हाल ही में एक वायरल वीडियो में कमल कौर भाभी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
उसी वीडियो में अमृतपाल ने दीपिका को डराने वाली धमकी देते हुए कहा कि अगर उसने वीडियो बनाना बंद नहीं किया, तो उसका अंजाम भी वही होगा. उसने यहां तक कहा कि इस बार बॉडी भी नहीं मिलेगी. अब दीपिका ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने पुलिस ने लुधियाना के ढिल्लो नगर निवासी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने इस मामले में पटियाला के रमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया था, जो फिलहाल तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है. हालांकि पंजाब पुलिस ने दीपिका को दो हथियारबंद सुरक्षाकर्मी देकर सुरक्षा बढ़ा दी है, लेकिन लगातार मिल रही धमकियों ने दीपिका को डरा दिया है.
अमन अरोड़ा ने कही ये बात
इस पूरे घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, पंजाब आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा ने लोगों से शांत रहने की अपील की. उन्होंने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि ' पंजाब में किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. राज्य पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे स्वयंभू ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो रही है.' साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव लोगों से कहा कि वह अपने पोस्ट किए गए कंटेंट के लिए जिम्मेदार बनें.
कौन है दीपिका लूथरा?
दीपिका लूथरा एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, जो इंस्टाग्राम पर वीडियोज और फोटोज पोस्ट करती हैं. वह अमृतसर की रहने वाली हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 2.3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. दीपिका के अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के इस फैसले से उनके फैंस हैरान हैं.