Snapchat पर जुड़े दिल के तार... त्रिपुरा से विदिशा पहुंची दो बच्चों की मां, मंदिर में प्रेमी संग लिए सात फेरे
Vidisha Love Story: विदिशा जिले में त्रिपुरा की दो बच्चों की महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी साथ रहने आ गई. वह त्रिपुरा के गोमती जिले की रहने वाली है. विदिशा आकर महिला ने प्रेमी संग मंदिर में शादी कर ली. दोनों पिछले दो साल से दोस्त हैं. उसने दावा किया कि उसकी पत्नी को धोखे से भगाया गया है, लेकिन जब हम रिंकी से मिले तो उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से आई है और पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है.;
Vidisha Love Story: देश भर में पति-पत्नी के प्रेम पर सवाल उठाने वाले मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. कभी अफेयर तो कभी क्लेश के कारण एक-दूसरे की जान लेने की घटना सामान्य लगने लगी हैं. वहीं शादीशुदा महिला और पुरुषों पर प्यार का खुमार सिर चढ़कर बोल रहा है. 3-4 बच्चों के माता-पिता अब किसी और के साथ इश्क लड़ाते और फरार होते नजर आ रहे हैं. अब ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से सामने आया है.
जानकारी के अनुसार, विदिशा जिले में त्रिपुरा की दो बच्चों की महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी साथ रहने आ गई. दोनों ने शादी कर ली है. दोनों की मुलाकात स्नैपचैट पर हुई थी. सामाज की चिंता छोड़कर प्रेमी जोड़ो ने साथ रहने का फैसला कर लिया है. महिला का नाम रिंकी साह और युवक का नाम प्रदीप जाटव है.
मंदिर में रचाई शादी
रिंकी और प्रदीप जाटव ऑनलाइन प्लेटफॉर्म स्नैपचैट पर मिले थे. वह त्रिपुरा के गोमती जिले की रहने वाली है. विदिशा आकर महिला ने प्रेमी संग मंदिर में शादी कर ली. दोनों पिछले दो साल से दोस्त हैं. रोजाना घंटों चैटिंग करते थे. चैटिंग कब डेटिंग में बदल गई पता ही नहीं चला. जानकारी के अनुसार, रिंकी 4 दिन पहले त्रिपुरा से फ्लाइट लेकर कलकत्ता आई और अपनी सोने की चेन बेचकर विदिशा की टिकट खरीदी. फिर मालगाड़ी में सवार होकर विदिशा पहुंची और आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली.
पुलिस का बयान
पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है. ASI त्रिपुरा पुलिस अरुणिमा आचार्य ने कहा, रिंकी के पति ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उसने दावा किया कि उसकी पत्नी को धोखे से भगाया गया है, लेकिन जब हम रिंकी से मिले तो उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से आई है और पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती है. प्रदीप ने भी रिंकी के दोनों बच्चों को अपना लिया है.
बॉयफ्रेंड के लिए पति की हत्या
बुरहानपुर जिले में 17 साल की लड़की ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपियों ने बीयर की टूटी बोतल से युवक पर 36 बार वार किया. मृतक की पहचान गोल्डन पांडे उर्फ राहुल (25) के रूप में हुई है. चार महीने पहले उसकी शादी युवती से हुई थी. रविवार 13 अप्रैल को राहुल का शव बरामद किया गया. परिवार ने बताया कि राहुल को आखिरी बार उसकी पत्नी के साथ देखा गया था. पुलिस ने बताया कि वह पहले बाजार गए थे और फिर रेस्टोरेंट में खाना खाकर घर लौट रहे थे, इसी दौरान इस वारदात को अंजाम दिया गया. पति की हत्या के बाद उसके शव को लड़की ने बॉयफ्रेंड को वीडियो कॉल करके दिखाया.