सागर में क्यों मचा है बवाल? दो समुदाय आपस में भिड़े, दुकानों और घरों में लगाई आग; मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात
मध्य प्रदेश के सागर जिले में हिंसा की खबरें सामने आ रही हैं. लव जिहाद के आरोप को लेकर दो समुदाय आमने-सामने आ गए हैं, जिससे जमकर हिंसा देखने को मिली है. प्रदर्शनकारियों ने दुकानों और घरों में आग लगा दी है. डीएम के मुताबिक, स्थिति नियंत्रण में है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है.;
Sagar Violence Sanodha Clash: मध्य प्रदेश के सागर जिले के सानोधा क्षेत्र में शुक्रवार रात एक गंभीर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. सूत्रों के अनुसार, एक युवती के घर से भाग जाने और उसके प्रेम संबंधों को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव बढ़ा, जिसके परिणामस्वरूप जमकर तोड़फोड़ और आगजनी हुई.
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब युवती के परिजनों ने उसके प्रेमी की तलाश शुरू की, जो एक अन्य समुदाय से था. इसकी जानकारी मिलते ही गुस्साए लोगों ने 'लव जिहाद' का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. भीड़ ने कई घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की और कुछ स्थानों पर आग लगा दी.
पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर मामले की जांच की जा रही है. अब तक तीन प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 15 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.
'कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है'
सागर के डीएम संदीप जीआर ने कहा, "हमें सानोधा गांव में कुछ घटनाओं की जानकारी मिली. प्रशासन और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रण में लिया. कानून-व्यवस्था नियंत्रण में है और स्थिति शांतिपूर्ण है. पुलिस बल तैनात है. जांच चल रही है. कानून-व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है."
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने मामले को पूर्व नियोजित बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि हमलावरों ने घरों में पत्थर और बोतलें छिपाकर रखी थीं, जो इस घटना की पूर्व योजना को दर्शाता है.
पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू की
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके में धारा 144 लागू कर दी है, जिससे किसी भी प्रकार के सार्वजनिक जमावड़े पर रोक लगा दी गई है. साथ ही, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्टों पर भी निगरानी रखी जा रही है.