चिल्लाती रही गर्भवती महिला लेकिन आरोपी बरसाते रहे मुक्के, फिर पति के साथ की ये हरकत
इंदौर में एक गर्भवती महिला को बर्बरता से पीटा गया. महिला आरोपियों को यह बताती रही कि वह प्रेगनेंट है, इसके बावजूद भी वह उनके पेट पर मुक्के मारते रहे. यही नहीं, पति को भी दूर ले जाकर बेल्ट से पीटा गया. हालांकि, इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.;
इंदौर के खजराना रोड सोमवार रात एक घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. सरेआम गर्भवती महिला और उनके पति को पीटा गया. 7 अक्टूबर को कुछ युवकों ने एक पति पत्नी पर हमला किया. पीड़िता वकील हैं, जो प्रेगनेंट थी. राह चलते ही इन आरोपियों ने महिला वकील का गला दबाया. वह इतना करने पर भी बाज नहीं आए, गला दबाने की कोशिश करने के बाद महिला चिल्लाती रही कि मैं प्रेगनेंट हूं, इसके बावजूद युवक उनके पेट में मुक्का मारते रहे. केवल महिला को ही नहीं उनके पति को भी बेल्ट से पीटा गया.
क्या है मामला?
7 अक्टूबर की रात प्रांजलि अपने पति राहुल गुप्ता के साथ गाड़ी से खजराना जा रही थीं. वहीं, इस मामले में शामिल आरोपी स्कूटर से गलत डायरेक्शन में जा रहे थे, जिन्होंने दंपत्ति की गाड़ी पर टक्कर मार दी. इसके कारण दोनों पति-पत्नी नीचे गिर गए. इस पर जब राहुल ने इन युवकों को समझाने की, तो वह गाली-गलौज करने लगे. इसके बाद इन आरोपियों ने कॉल कर अपने दोस्तों को भी बुलाया.
पुलिस ने दो हमलावरों को किया गिरफ्तार
इस घटना के बारे में पता चलते ही हिंदू संगठन के अधिकारी हरकत में आए, जिसके बाद रातोंरात अफसरों को कार्रवाई करने के लिए कहा. इस मामले में दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रांजलि ने इंदौर की पलासिया पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई, जिसके तहत तीन आरोपियों के खिलाफ धाराओं में एफआइआर दर्ज की जा चुकी है. बता दें कि हाई कोर्ट प्रांजलि जिला कोर्ट में वकील हैं. साथ ही वह चार महीने से प्रेगनेंट हैं.
भीड़ ने पकड़े दो आरोपी
इन युवकों पर यह आरोप है कि वह जबरदस्ती राहुल को दूर लेकर गए और फिर बेल्ट से पिटाई की. यह देख जब पत्नी प्रांजलि उसे पकड़ने के लिए गई, तो आरोपियों ने उनका गला पकड़ लिया. वहीं, मौके पर भीड़ इकट्ठा हुई और दो आरोपियों को पकड़ लिया गया. यह दो आरोपी अहमद अली और माजिन अली हैं. वहीं, दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.