पैसों की तंगी, घर की जिम्मेदारी... MPPSC 2023 परीक्षा में टॉपर बना किसान का बेटा, जानें अजित कुमार मिश्रा के बारे में

Who Is Ajit Kumar Mishra: पन्ना जिले के अजीत कुमार मिश्रा ने एमपीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2023 में टॉपर हैं. उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है. मेन परीक्षा में उन्होंने 1,400 में से 821 अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरव्यू में उन्हें 175 में से 145 अंक मिले. इस तरह उनका स्कोर 966 रहा.;

( Image Source:  ani )

Who Is Ajit Kumar Mishra: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के निवासी अजीत कुमार मिश्रा ने MPPSC 2023 में पहला स्थान हासिल किया है. उन्हें डिप्टी कलेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया है.

ANI से बात करते हुए अजित ने अपने एग्जाम और तैयारी के बारे में बात की. उनका कुल स्कोर 1,575 में से 966 रहा. अजित की इस सफलता के लिए माता-पिता के साथ गांव रिश्तेदार और पूरा मौहल्ला खुश है. सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं.

कौन हैं अजित कुमार मिश्रा?

अजीत कुमार मिश्रा डिप्टी कलेक्टर बन गए हैं. इससे पहले वर्ष 2024 में वे असिस्टेंट फाइनेंस डायरेक्टर के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे थे. मेन परीक्षा में उन्होंने 1,400 में से 821 अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरव्यू में उन्हें 175 में से 145 अंक मिले. इस तरह उनका स्कोर 966 रहा.

अजीत बताया कि वह पन्ना जिले के महारामपुर गांव के एक साधारण किसान परिवार से है. उनके पिता खेती करने के साथ-साथ प्राइवेट शिक्षक के रूप में भी काम करते हैं, जबकि उनकी मां हाउस वाइफ हैं.

चुनौतियों पर की बात

अजीत ने अपनी तैयारी के दौरान आई चुनौतियों के बारे में कहा कि आर्थिक तंगी अक्सर बाधा बनी. कई बार पढ़ाई जारी रखना मुश्किल हो जाता था, लेकिन 12वीं के अंकों के आधार पर मिलने वाली इंस्पायर्ड स्कॉलरशिप ने उनकी मदद की.

इन्हीं स्कॉलरशिप के सहारे उन्होंने कोचिंग से लेकर पढ़ाई तक का खर्च संभाला और सफलता प्राप्त की. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता के लिए पढ़ाई पर फोकस करना जरूरी है. रोजाना 8–10 घंटे पढ़ने की आदत डालें. इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से दूरी बनाए रखने और केवल जरूरत होने पर ही उनका इस्तेमाल करने की सलाह दी.

MPPSC के नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रारंभिक परीक्षा 17 दिसंबर 2023, मुख्य परीक्षा 11 से 16 मार्च 2024, और इंटरव्यू जुलाई 2025 में आयोजित किए गए थे. रिजल्ट 8 नवंबर 2025 को जारी किया गया. दूसरे स्थान पर रहे भुवनेश चौहान और तीसरे स्थान पर यशपाल स्वर्णकार रहे, जिन्होंने सागर जिले से यह सफलता प्राप्त की.

इस बार भी बच्चों की मेहनत रंग लाई और सबने अच्छा प्रदर्शन किया.

Similar News