बेटी से ज्यादा इज्जत प्यारी! मुरैना में पिछड़ी जाति के लड़के से अफेयर, जानें पिता ने कैसे रची सगी औलाद के मर्डर की खौफनाक साजिश

Morena News: मुरैना जिले में 17 साल दिव्या सिकरवार को उसके पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी और शव को कुंवारी नदी में फेंक दिया. दिव्या का एक पिछड़ी जाति के लड़के से अफेयर था जो उसके पापा को पसंद नहीं था. पड़ोसियों ने चार दिन पहले घर से गोली चलने और चीखने की आवाजें सुनी थीं, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.;

( Image Source:  canava )

Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. यहां एक शख्स को उसकी 17 साल की बेटी दिव्या के अफेयर के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद उसने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने बेटी के शव को कुंवारी नदी में फेंक दिया.

पुलिस का मामना है कि आरोपी ने बेटी का मर्डर समाज में अपनी इज्जत को बनाए रखने के लिए किया होगा. क्योंकि दिव्या का एक पिछड़ी जाति के लड़के से अफेयर था, जो उनके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचा सकता था.

पिता ने की बेटी की हत्या

मुरैना शहर के अंबाह बाईपास इलाके में सितंबर को 12वीं कक्षा की छात्रा दिव्या अचानक लापता हो गई. घर-परिवार और मोहल्ले में हड़कंप मच गया कि आखिर दिव्या कहां चली गई. परिजन ने पुलिस में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. फिर शनिवार (28 सितंबर) को उसका शव बरामद हुआ.

पुलिस जांच में पता चला कि उसके पिता भरत सिकरवार ने दिव्या की लाश को प्लास्टिक में लपेटकर, पत्थर से बांधकर और कुंवारी नदी में फेंक दिया था. पड़ोसियों ने चार दिन पहले घर से गोली चलने और चीखने की आवाजें सुनी थीं, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.

कैसे हुआ खुलासा?

दिव्या के मर्डर को लेकर एक पड़ोसी ने पुलिस को फोन किया और कहा कि आरोपी की बड़ी बेटी लापता है. उसने चार दिन पहले सिकरवार के घर से गोली चलने और चीखने की आवाज सुनी थी. पुलिस ने कहा कि आरोपी को जब से यह पता चला था कि उसकी बेटी का किसी और जाति वाले लड़के से संबंध थे तो वह परेशान था.

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

पुलिस की पूछताछ में दिव्या के माता-पिता ने पहले बताया था कि बेटी की मौत पंखे से करंट लगने की वजह से हुई है. फिर इसे आत्महत्या बताया, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में उसके सिर में गोली लगने की पुष्टि हुई है. पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

इससे पहले जून 2025 में एक वृद्ध व्यक्ति ने अपनी पोती को जातिवाद के कारण मार डाला था और जनवरी 2025 में एक युवती को उसके पिता और चचेरे भाई ने उसकी शादी से पहले हत्या कर दी थी.

Similar News