"जो नेता रोड न बनवा पाएं, उन्हें चुल्लू भर पानी में.." खराब सड़कों को लेकर 9 महीने की प्रेग्नेंट लीला साहू का फूटा गुस्सा, वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू ने खराब सड़क के मुद्दे पर एक बार फिर आवाज़ उठाई है. 9 महीने की गर्भवती लीला ने वीडियो में कहा कि जो नेता सड़क नहीं बनवा सकते, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी से गांव की सड़क बनवाने की गुहार लगाई. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.;
Leela Sahu viral video: "जो नेता रोड न बनवा पाए, उन्हें डूब कर मर जाना चाहिए..." मध्य प्रदेश की चर्चित सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर लीला साहू का यह बयान एक बार फिर वायरल हो गया है. लीला साहू इस समय 9 महीने की गर्भवती हैं और खराब सड़कों की वजह से न केवल आम जनता, बल्कि खुद की जान को भी जोखिम में मान रही हैं. अपने ताज़ा वीडियो में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सीधे अपील की है कि ग्राम खरवत के मुख्य मार्ग की मरम्मत तुरंत कराई जाए.
लीला साहू 9 महीने की प्रेग्नेंट हैं. उनका कहना है कि अगर समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाई, तो इसके लिए जिम्मेदार प्रशासन और नेता होंगे. उन्होंने कहा कि वह रोज़मर्रा की ज़रूरतों के लिए भी गड्ढों से भरे रास्तों पर जान जोखिम में डालकर निकलती हैं, और यह हालात न केवल अमानवीय हैं, बल्कि शासन की असफलता को भी दर्शाते हैं.
'इन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए'
लीला साहू ने कहा कि हमारे मध्य प्रदेश के नेता नारी सशक्तिकरण और महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन इन लोगों को चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए, जब आपकी औकात एक रोड बनवाने तक की नहीं है. यहां प्रेग्नेंट महिला को ट्रैक्टर से 2 किलोमीटर तक ले जाते हैं, जहां एंबुलेंस खड़ी होती है. हम तो खुद सोच-सोचकर सोचकर परेशान हैं कि मेरा नौवां महीना चल रहा है और अगर एंबुलेस नहीं मिली तो क्या होगा. हम ट्रैक्टर में बैठकर जाएंगे.
'हम महिला सशक्तिकरण का पावर दिखा देंगे'
लीला साहू ने कहा कि हमारे साथ दो और प्रेग्नेंट महिलाएं हैं. उनका भी नौवां महीना चल रहा है. ट्रैक्टर में जाने से बुरा हाल हो जाएगा. हम एक साल से रोड के बारे में बता रहे हैं, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. सांसद अपनी सांसदी वाली और कलेक्टर अपनी कलेक्टरवाली पावर क्यों नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर महिलाओं को कुछ हुआ तो हम महिला सशक्तिकरण का पावर दिखा देंगे.
जन समर्थन और वायरल वीडियो
लीला साहू का ताजा वीडियो कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है. कई यूज़र्स ने उन्हें 'झांसी की रानी' कहकर सम्मानित किया है, तो कुछ ने सरकार को 'सोई हुई व्यवस्था' कहकर घेरा है.
लीला साहू इससे पहले 2024 में भी वायरल हुई थीं, जब उन्होंने एक वीडियो में खराब सड़कों पर स्थानीय नेता और प्रशासन को जमकर फटकारा था. उस समय भी उनकी बातों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और सड़क मरम्मत का आश्वासन मिला था, मगर एक साल बाद भी सड़क जस की तस है, जिससे निराश होकर उन्होंने दोबारा कैमरे के सामने आकर कड़ी टिप्पणी की है.
सीधी जिला की रहने वाली हैं लीला
लीला साहू सीधी जिला के खड्डी खुर्द बगैहा टोला की रहने वाली है. उनके कई वीडियो वायरल हुए हैं. तीन जुलाई को उन्होंने कहा कि सांसद डॉक्टर राजेश मिश्रा जी, अगर आपमें हिम्मत नहीं है तो आपने हमसे झूठा वादा क्यों किया. अगर आपने बताया होता कि आपके बस में रोड बनवाना नहीं है तो हम नितिन गडकरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलते. एक साल हो गए, लेकिन रोड अभी तक नहीं बन पाए.
लीला साहू की आवाज़ महज़ एक वायरल वीडियो नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत की बुनियादी समस्याओं और नेताओं की जवाबदेही पर कड़ा सवाल है. क्या इस बार शासन जागेगा, या एक और वायरल वीडियो इतिहास का हिस्सा बनकर रह जाएगा?