Raja Raghuvanshi Murder Case: सुहागरात बाद में मनाएंगे... सोनम ने ऐसी कौन-सी शर्त रख दी थी, जिसे मना नहीं कर पाया था राजा?

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनम रघुवंशी ने शादी के बाद सुहागरात मनाने से इनकार कर दिया था और कहा था कि पहले कामाख्या देवी के दर्शन करने हैं. वह राजा के साथ हनीमून पर मेघालय गई, लेकिन वहां राजा की मौत हो गई. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सोनम अपने प्रेमी के संपर्क में थी और उसी के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी. सोनम पर कांट्रैक्ट किलर्स के जरिए मर्डर कराने का आरोप है. फिलहाल मेघालय पुलिस उससे पूछताछ करने मे जुटी हुई है.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 11 Jun 2025 4:13 PM IST

Indore Raja Raghuvanshi murder case latest updates: इंदौर के व्यापारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में गिरफ्तार होने वाली सोनम रघुवंशी के बारे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. राजा के दोस्तों ने बताया कि शादी की रात यानी सुहागरात में राजा और सोनम ने साथ में समय नहीं बिताया था, क्योंकि सोनम ने कहा था, सुहागरात बाद में मनाएंगे. इस पर राजा ने सोनम की बात मान भी ली थी.

राजा के करीबी बताते हैं कि शादी के बाद दोनों ज्यादा करीब नहीं आए. सोनम बार-बार कहती रही कि उसने कामाख्या मंदिर में दर्शन के लिए मन्नत मांगी है. इसलिए पहले दर्शन करेंगे, फिर सुहागरात मनाएंगे

राजा के भाई सचिन की प्रतिक्रिया

राजा के भाई सचिन ने कहा कि अगर सोनम के माता-पिता ने वास्तव में मन्नत पूरी करने की बात मानकर तंत्र-मंत्र किया होता, तो शायद राजा आज जिंदा होता. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया कि सोनम के करीबियों- खासकर परिवार और रिश्तेदारों, से भी गहराई से पूछताछ की जाए.

राजा  के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा, "गोविंद (सोनम रघुवंशी का भाई) मेरे संपर्क में था. उसने मुझसे कहा था कि वह मेरे घर आएगा और वह कबूल करना चाहता है कि उसकी बहन ने गलती की है. वह कहना चाहता था कि उसकी बहन को उसकी गलती के लिए फांसी की सजा मिलनी चाहिए..."

"मैं राजा के परिवार से माफी मांगता हूं"

राजा रघुवंशी के घर पर सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद ने कहा, "अभी तक मिले सबूतों के अनुसार मुझे 100% यकीन है कि यह हत्या उसी ने की है. इस मामले में सभी आरोपी राज कुशवाहा से जुड़े हैं. हमने सोनम रघुवंशी से अपने संबंध तोड़ लिए हैं. मैं राजा के परिवार से माफी मांगता हूं..."

फिल्म ‘हमराज’ की याद दिलाई

सचिन ने साल 2002 की फिल्म हमराज की यादें ताज़ा कर दीं. उन्होंने कहा कि उस फिल्म जैसी कहानी हमारे साथ भी दोहराई गई है. हर मां को यह पता होता है कि उसकी बेटी अफेयर में है या नहीं. अगर सोनम की मां सचेत होती, तो शायद यह हादसा टल जाता.

राजा से मर्जी के खिलाफ हुई सोनम की शादी

मेघालय पुलिस का कहना है कि सोनम शादी के बाद हनीमून का बहाना बनाकर मेघालय पहुंची थी, जबकि असली मकसद राजा की हत्या करना था. सोनम को गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस उससे कड़ाई से पूछताछ कर रही हैं, जिसमें उसने राजा की हत्या करने की बात कुबूल कर ली है. पुलिस के मुताबिक, सोनम की राजा से शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी, जिससे वह खुश नहीं थी. उसने राजा को अपने करीब आने से रोकने के लिए कामाख्या देवी के दर्शन की शर्त रखी थी.

11 मई को हुई थी सोनम और राजा की शादी

सोनम और राजा की शादी 11 मई को हुई थी. दोनों 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे. सोनम पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और तीन अन्य लोगों की मदद से राजा की हत्या की. सोनम को गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद मेघालय पुलिस उसे अपने साथ ट्रांजिंड रिमांड पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. 

Similar News