गोविंद के साथ होने से बच गया था राजा, नहीं तो... बिजनेसमैन की मां ने खोले सोनम के 'राज', जानें कैसे फेल हुआ प्लान-A

Raja Raghuvanshi Case: उमा ने उज्जैन में राजा के साथ किसी जादू-टोना या तांत्रिक काम कराने का भी शक जताया. वहां से वापस घर आते समय राजा काले रंग की गुड़िया लेकर आया था और उसका व्यवहार भी बदला हुआ था. वहीं पुलिस को राजा की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल मिली है और लाखों का कैश भी बरामद हुआ.;

( Image Source:  x )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Jun 2025 9:57 AM IST

Raja Raghuvanshi Case: इंदौर का राजा और सोनम रघुवंशी केस हर दिन नया मोड़ ले रहा है. हनीमून पर सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर पति राजा को मौत के घाट उतार दिया था. अब दो आरोपी कोर्ट के सामने अपने जुर्म से मुकर गए. वहीं 8 ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया है. अब इस केस में घटनास्थल को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है.

राजा रघुवंशी की हत्या मेघालय में की गई थी. शिलांग पुलिस ने बताया कि हमारे पास पुख्ता सबूत हैं कि इन्हीं ने राजा को मारा है. वहीं राजा की मां उमा ने कहा, सोनम बहुत चालाक है और शुरू से मेरे बेटे को मारने की प्लानिंग कर रही थी.

कहीं और करनी थी राजा की हत्या?

राजा की मां ने कहा, शिलांग जाने से पहले ही सोनम राजा का मर्डर करना चाहती थी. शादी के 6 दिन बाद ही उसने उज्जैन में राजा को मारने का प्लान बना लिया था, लेकिन तब उसके भाई गोविंद उनके साथ था. इसलिए मेरा बेटा बच गया था.

राजा पर काला-जादू करने का प्लान

उमा ने उज्जैन में राजा के साथ किसी जादू-टोना या तांत्रिक काम कराने का भी शक जताया. वहां से वापस घर आते समय राजा काले रंग की गुड़िया लेकर आया था और उसका व्यवहार भी बदला हुआ था. गुड़िया को उन्होंने घर के दरवाजे पर बांध दिया था.

मामले में फंसी सोनम की सहेली

राजा मर्डर केस की जांच एसआईटी कर रही है और 3 अधिकारियों की टीम इंदौर में है. पुलिस को राजा की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल मिली है और लाखों का कैश भी बरामद हुआ. मामले में सोनम की सहेली भी फंस गई है. कैश और पिस्टल बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर शिलोम जेम्स के घर के सामने खड़ी कार से मिली. पुलिस सोनम की सहेलियों और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है.

पति को मारकर यहां छिपी थी सोनम

मेघालय पुलिस ने रविवार को प्रॉपर्टी डीलर सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया था, जिसने हत्या के आरोपियों में शामिल विशाल को फ्लैट किराये पर दिया था. राजा को मारकर राज और सोनम उसी फ्लैट में छिपे थे. वहीं एमपी से भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है नई कड़ियां सामने आ रही हैं.

Similar News