राजा रघुवंशी का आखिरी Video आया सामने, लापता होने से पहले शिलांग के जंगल में सोनम के साथ टूरिस्ट के कैमरे में हुए कैद

Raja-Sonam Raghuvanshi Case: देव सिंह नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने राजा और सोनम रघुवंशी का ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लिखा है कि 23 मई के दिन मेघालय के डबल डेकर रूट पर घूमने के लिए गया था. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  m_devsingh )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 16 Jun 2025 3:45 PM IST

Raja-Sonam Raghuvanshi Case: मध्य प्रदेश के इंदौर का राजा रघुवंशी मर्डर केस अब सामान्य मामला नहीं है. पूरे देश में इसकी चर्चा हो रही है. पुलिस की जांच में रोज क्या नया सामने आ रहा है. हर कोई जानना चाहता है. राजा अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ मेघालय के शिलांग में हनीमून पर गया था. उस दौरान सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की और उसकी लाश को खाई में फेंक दिया. इस बीच मृतक का आखिरी वीडियो सामने आया है.

राजा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी सोनम के साथ नजर आ रहा है. दोनों जंगल के बीच से गुजर रहे हैं. शिलांग के करीब डबल डेकर रूट पर एक टूरिस्ट के कैमरे वह कपल रिकॉर्ड हो गया. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.



राजा का आखिरी वीडियो

देव सिंह नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने राजा और सोनम रघुवंशी का ये वीडियो शेयर किया है. वीडियो में लिखा है कि 23 मई के दिन मेघालय के डबल डेकर रूट पर घूमने के लिए गया था. इस दौरान वहां कई वीडियो भी रिकॉर्ड किए. कल जब सारे वीडियो देख रहा था, तो मुझे एक वीडियो में इंदौर का कपल दिखाई दिया.

सिंह ने आगे बताया कि उस समय सुबह के करीब 9.45 बजे रहे थे. जब हम नीचे उतर रहे थे. तब राजा और सोनम ऊपर जा रहे थे. वीडियो में सोनम सफेद टी-शर्ट पहने नजर आ रही है. ये वही टी-शर्ट है जो राजा के पास से मिली थी. यूजर ने लिखा, मुझे उम्मीद है कि मेघालय पुलिस को इस वीडियो से जांच में मदद मिलेगी और नया एंगल सामने आएगा.

वीडियो में 3 आरोपी में आए नजर

देव सिंह ने लिखा, मैंने जब राजा को उस वीडियो में देखा तो बहुत बुरा लगा. वो बहुत ही नॉर्मल इंसान की तरह खुश होकर घूम रहा था, उन्हें क्या पता था कि आगे उनके साथ क्या होने वाला है. उन्होंने बताया कि मेरे पास एक और वीडियो हैं, जिसमें इंदौर के वो तीन लोग दिख रहे हैं जो राजा और सोनम से 20 मिनट पहले ऊपर पहाड़ी पर गए थे.

बता दें कि राजा रघुवंशी का शव 2 जून 2025 को मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र में स्थित वाई सॉडोंग जलप्रपात के पास एक गहरी खाई से बरामद हुआ था. उनकी पहचान उनके भाई ने की थी, जिन्होंने उनके दाहिने हाथ पर बने टैटू से शव की पहचान की. राजा 23 मई को लापता हो गए थे.

Similar News