ट्रैफिक नियम समझाने का महिला पुलिसकर्मी का अनोखा अंदाज, VIDEO देख यूजर्स बोले- हमारे यहां ऐसा ही...

बढ़ता ट्रैफिक जाम एक गंभीर समस्या बन चुका है, जो न केवल समय की बर्बादी का कारण है, बल्कि इसके कारण कई तरह की परेशानियां होती हैं. ट्रैफिक रूल्स फॉलो करना बहुत जरूरी होता है, ताकि रोड पर कोई हादसा न हो. ऐसे में इंदौर से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला पुलिसकर्मी अनोखे अंदाज में नियम समझा रही हैं.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 April 2025 7:21 PM IST

सड़क सुरक्षा और हादसो को कम करने के लिए सरकार ने कई ट्रैफिक रूल्स बनाए हैं. इन नियमों का पालन करना न केवल कानूनी जिम्मेदारी है, बल्कि हमारी और दूसरों की सुरक्षा के लिए भी आवश्यक है. जहां फोर व्हीलर गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट पहनना जरूरी है. इसके अलावा, टू व्हीलर चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए.

भारत के सबसे साफ शहर में इंदौर का नाम सबसे ऊपर आता है. अब यह शहर ट्रैफिक नियमों के लिए भी नया उदाहरण पेश कर रहा है. यहां की महिला ट्रैफिक ऑफिसर अपने अनोखे अंदाज में लोगों को ट्रैफिक रूल्स के प्रति जागरूक कर रही हैं. दरअसल सोनाली सोनी ने गीता भवन चौराहे पर एक अनोखी पहल शुरू की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

बॉलीवुड गाने को बदला

वीडियो में वह बॉलीवुड के सुपरहिट गाने 'किसी राह पर... किसी मोड़ पर...' का ट्रैफिक नियमों से संबंधित मजेदार वर्जन गाया है. इस गाने में उन्होंने शब्दों को इस तरह बदला है कि लोग ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने से बचें.

गाने से समझाए रूल्स

सिग्नल रेड होती ही सोनाली माइक लेकर सड़क के बीच पहुंच जाती हैं और लोगों को ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताती हैं. वह अपने गाने के जरिए लोगों को बता रही हैं कि हेलमेट पहनना कितना जरूरी है. साथ ही, ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने से क्या होता है.

सोनाली सोनी ने क्या कहा

सोनाली मंदसौर के नारायणगढ़ से तालुक्क रखती हैं. उन्होंने एमसीए की डिग्री ली है. साथ ही, उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन भी की है. पहले वह पढ़ाती थीं. इस दौरान भी वह अपने गाने के चलते खूब सुर्खियां बटोर चुकी हैं. सोनाली शुरुआत से ही पुलिस की नौकरी करना चाहती थीं. 

Similar News