कम कपड़े पहनने वाली लड़कियां, जिस प्रकार सुंदर होती हैं...; अब BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ये क्या कह दिया, VIDEO
Kailash Vijayvargiya Statement: मध्य प्रदेश के जाने माने और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह इंदौर के एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है.;
Kailash Vijayvargiya Statement: मध्य प्रदेश के जाने माने और वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह इंदौर के एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है.
जिसके बाद उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इतना ही नहीं वीडियो में वह कहते है विदेशों में ज्यादातर लड़कियां छोटे कपड़े पहनती है और वहां पर एक कहावत है नेता छोटे कपड़े लड़कियां जितनी अच्छी लगती है उतना ही कम बोलते वाला नेता.
"अच्छे कपड़े पहनकर आना, फिर सेल्फी लेंगे!"
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने भारतीय महिलाओं के पहनावे पर टिप्पणी कर दी है- वो भी ऐसे लहज़े में, जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, 'भारत में महिलाओं को देवी के रूप में देखा जाता है. यहां सुंदरता का पैमाना है- अच्छे कपड़े, गहने और शालीनता. पश्चिम में कम कपड़े पहनने को सुंदरता कहा जाता है, लेकिन मैं इस सोच से सहमत नहीं हूं.
उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि जैसे कुछ लोग मानते हैं कि कम बोलने वाला नेता अच्छा होता है, वैसे ही पश्चिमी समाज में कम कपड़े पहनने वाली महिला को आकर्षक माना जाता है-'लेकिन मेरे अनुसार, महिला की गरिमा उसके पहनावे और व्यवहार में होती है.'
"बेटा, अगली बार अच्छे कपड़े पहनकर आना"
बात यहीं नहीं रुकी. मंत्री ने बताया कि कई बार जब युवतियां उनके साथ सेल्फी लेने आती हैं, तो वह उन्हें सलाह देते हैं- "बेटा, अगली बार अच्छे कपड़े पहनकर आना, तब फोटो खिंचवाएंगे. ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. कई लोगों ने इसे महिला सम्मान के खिलाफ बताया, तो कुछ ने इसे 'भारतीय संस्कृति की सीख' कहा. हालांकि, आलोचकों का कहना है कि एक जिम्मेदार नेता का यह रवैया 'पैतृकता और जजमेंटल सोच' को बढ़ावा देता है.