ग्वालियर में इश्क का खौफनाक अंजाम: प्रेमिका ने शादी से किया इनकार तो प्रेमी ने जलकर जान दे दी, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेमिका से शादी से इनकार के बाद उसके घर के सामने खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि युवती ने कुछ दिन पहले उससे बातचीत बंद कर दी थी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.;

( Image Source:  AI )

Gwalior shocking video:  मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने मोहब्बत, जुनून और हताशा, तीनों की हदें दिखा दीं. एक युवक ने प्रेमिका के घर के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, क्योंकि प्रेमिकाने शादी से इनकार कर दिया था. युवक 75 फीसदी तक झुलस गया था. उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

युवक का नाम अजय कुशवाहा था, जो 24 साल का था. उसने सिकंदर कंपू क्षेत्र के पाटिया वाले बाबा मोहल्ले में शनिवार की आधी रात खुद को आग लगा लिया था. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें युवक आग की लपटों में घिरा हुआ नजर आ रहा है.

परिजनों ने प्रेमिका और उसके परिवार पर ब्लैकमेलिंग करने का लगाया आरोप

स्थानीय लोगों ने अजय को तुरंत बचाया और जयारोग्य अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि उसकी प्रेमिका और उसके परिवार द्वारा पैसों की ब्लैकमेलिंग की जा रही थी. उन्होंने बताया कि अजय ने पहले ही ₹2 लाख दे चुका थे. अब  5 लाख रुपये की और  मांग हुई थी.

अजय का कहना है कि प्रेमिका ने शादी से इनकार किया और इसके बाद उसे धमकी देकर आत्मदाह करने पर मजबूर किया गया; परिजनों ने इस मामले को एक सुनियोजित साज़िश करार दिया. पुलिस ने माधौगंज थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कर लिया है और प्रेमिका व परिवार सहित कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. 

क्यों है सच में दिल दहला देनेवाला?

इस घटना से साफ़ झलकता है कि प्रेम चाहे कितना भी प्यारा दिखे, अगर मानसिक दबाव, ब्लैकमेल या अवांछित रिश्ते का घिनौना पहलू उसमें जुड़ जाए, तो हताशा का अंजाम बेहद भयानक होता है. निजी दुर्व्यवहार और वित्तीय दबाव ने एक युवा को ऐसे भयावह कदम पर मजबूर किया. विकट परिस्थिति को रूकने का अवसर न देना, और प्रेमिका द्वारा धमकियां-इन सभी ने युवक को आत्मघाती स्थिति में भेज दिया. यह घटना हमें याद दिलाती है कि प्रेम के नाम पर हिंसा और दबाव, मानसिक अस्वास्थ्य के गहरे खतरों को न्योता देते हैं.

Similar News