ग्वालियर में डिटॉल साबुन से निकला ब्लेड, नहाते वक्त 10 साल के बच्चे का कटा गाल; पिता ने उपभोक्ता फोरम में दर्ज कराया केस
ग्वालियर के आनंद नगर क्षेत्र में एक 10 वर्षीय बच्चे के डिटॉल साबुन से नहाते समय गाल कटने की चौंकाने वाली घटना सामने आई. जांच में साबुन के अंदर धारदार ब्लेड निकला, जिससे वह घायल हो गया। परिजनों ने जब दूसरा साबुन खोला, उसमें भी ब्लेड मिला, जिससे मामला गंभीर हो गया. पीड़ित परिवार ने उपभोक्ता हेल्पलाइन और फोरम में शिकायत दर्ज कर दी है.;
Blade found in soap Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बहोड़ापुर क्षेत्र के आनंद नगर के रहने वाला 10 साल का बच्चा अंश नहाते समय डिटॉल साबुन से घायल हो गया. जैसे ही उसने साबुन को चेहरे पर रगड़ा, उसे तेज चुभन महसूस हुई और गाल से खून बहने लगा. जांच करने पर पाया गया कि साबुन के अंदर एक धारदार ब्लेड फंसी हुई थी. परिवार ने स्थानीय किराना स्टोर से 21 मई को 10 रुपये के 10 साबुन खरीदे थे.
दुकानदार से शिकायत करने पर दूसरा साबुन दिया गया, लेकिन उसमें भी ब्लेड निकली. इस घटना के बाद, अंश के पिता अंगद सिंह तोमर ने राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन 1915 पर शिकायत दर्ज कराई और उपभोक्ता फोरम में भी मामला उठाया है. उनका कहना है कि यदि समय पर ध्यान नहीं दिया जाता, तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था.
ये भी पढ़ें :हाईवे पर सेक्स कांड वाले धाकड़ नेता अब Viral Video मामले में किसे भेजेंगे मानहानि नोटिस?
दो साबुन में मिला ब्लेड
मिली जानकारी के मुताबिक, अंगद सिंह का बेटा अंश सोमवार को खेलकर लौटा तो मां ने उससे नहाने को कहा. वह डिटॉल साबुन से नहा रहा था. इसी दौरान उसे कुछ चुभा, जिसके बाद जब जांच की गई तो साबुन से ब्लेड निकला. पिता ने दुकानदार को साबुन दिखाई, जिसके बाद दुकानदार ने उन्हें दूसरा साबुन दिया और कहा कि उसे भी विश्वास नहीं हो रहा है कि डिटॉल साबुन से ब्लेड निकल सकता है.
हालांकि, दूसरे साबुन में भी ब्लेड पाया गया. इससे लोग हैरान है. पिता अंगद सिंह का कहना है कि ब्लेड से अंश की जान जा सकती थी. उन्होंने उपभोक्ता फोरम में शिकायत की है. अगर यहां मामले में सख्त कार्रवाई नहीं होती तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.
उपभोक्ता फोरम में कैसे शिकायत करें?
उपभोक्ता फोरम में टोल फ्री नंबर 1800-11-4000 या 1915 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है. इसके अलावा, नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन और उमंग एप, cosumerhelpline.gov.in, edaakhil.gov.in और जिला कंज्यूमर फोरम में भी कम्प्लेन की जा सकती है.