मुस्लिम को बनाया राम बारात शोभायात्रा का कोऑर्डिनेटर, बवाल के बाद हटाया
Gwalior News: ग्वालियर में श्री राम बारात शोभायात्रा के ऑर्डिनेटर की लिस्ट में मुस्लिम नेता नूर आलम गुड्डू वारसी को शामिल करने के बाद विवाद हो गया. भारी विरोध के बाद लिस्ट ने उन्हें हटा दिया गया है. पूर्व MLA एवं कार्यक्रम के संरक्षक रेमेश अग्रवाल ने आदेश जारी कर वारसी की नियुक्ति वापस ले ली जाए.;
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में नवरात्रि से पहले हिंदू-मुस्लिम विवाद देखने को मिल रहा है. श्री राम बारात शोभायात्रा के ऑर्डिनेटर की लिस्ट में मुस्लिम नेता नूर आलम गुड्डू वारसी के शामिल होने पर हिंदू भड़क उठे हैं. अब शुक्रवार 26 सितंबर को उन्हें लिस्ट से हटा दिया गया है. बता दें कि गुड्डू भाजपा की अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष भी हैं.
सोशल मीडिया पर राम इस मुद्दे को लेकर हंगामा देखने को मिल रहा है. विरोध के बहुत से वीडियो सामने आए हैं. शहर में पोस्टर्स लगे जिसमें वारसी की नियुक्ति की कड़ी आलोचना की गई. हिंदू जागरण मंच और बजरंग दल जैसे समूहों ने आयोजकों पर दबाव डाला और कहा कि धार्मिकता और परंपरा के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा.
गुड्डू के खिलाफ खोला मोर्चा
हिंदू संगठन का कहना है कि इस पवित्र राम बारात में गुड्डू को शामिल करना हिंदू परंपरा का अपमान है. इसलिए एक त्योहार में किसी गैर-हिंदू को जिम्मेदरी नहीं देनी चाहिए. इस मामले पर बजरंग दल के मनोज राजक ने कहा था कि अगर वारसी को न निकाला गया, तो वे स्वयं कार्रवाई करेंगे और ऐसे लोग हिंदू त्योहारों से दूर रहें.
कहां से निकाली जाएगी यात्रा
सनातन धर्म मंदिर से राम बारात शोभा यात्रा निकाली जाएगी. आयोजकों ने भक्तों को भरोसा दिलाया है कि विवाद यात्रा को प्रभावित नहीं करेगा और कार्यक्रम समय पर आयोजित होगा. पूर्व MLA एवं कार्यक्रम के संरक्षक रेमेश अग्रवाल ने आदेश जारी कर वारसी की नियुक्ति वापस ले ली जाए. उन्होंने बताया कि बजरंग दल व हिंदू जागरण मंच के विरोध को देखते हुए यह कदम उठाना जरूरी हो गया.
गुड्डू का बयान
मामले पर नूर आलम गुड्डू वारसी ने शांतिपूर्ण रुख अपनाया और कहा कि उनका उद्देश्य किसी विवाद को बढ़ाना नहीं था. उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि कुछ लोग उनकी नियुक्ति को लेकर असंतोष हैं, लेकिन वह सेवा को किसी पद से नहीं जोड़ते. उन्होंने अपनी आस्था जताई और कहा कि वे पिछले 25 सालों से रामलीला में भाग ले रहे हैं.
कौन हैं नूर आलम गुड्डू वारसी?
नूर आलम गुड्डू वारसी ग्वालियर के एक प्रमुख मुस्लिम नेता हैं. वह भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के राज्य उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वे पिछले 25 वर्षों से श्रीराम बारात जैसे हिंदू धार्मिक आयोजनों में सक्रिय रूप से भाग लेते आए हैं. कहते हैं कि उनकी श्रीराम में गहरी आस्था है.