शादी के लिए कुछ भी! ग्वालियर में 19 साल के लड़के को मौसी से हुआ प्यार, कोर्ट मैरिज के लिए डॉक्यूमेंट्स में की हेराफेरी

Gwalior News: ग्वालियर में 19 साल के लड़के ने अपनी मौसी से शादी करने के लिए बर्थ सर्टिफिकेट डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी की. अब पुलिस कपल की तलाश कर रही है. उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र, आधार और पैन कार्ड में अपनी उम्र दो साल बढ़ा दी, ताकि वह 21 वर्ष का दिखे.;

( Image Source:  meta ai )

Gwalior News: कहते हैं प्यार अंधा होता है. वह जात-पात और उम्र की सीमा नहीं देखता. अब तो हद होती जा रही है. सास-दामाद, चाची-भतीजा और जेठ-देवरानी का भी प्यार परवान चढ़ रहा है. मध्य प्रदेश में तो एक महिला ने हद की कर दी. यहां एक मौसी अपने 19 साल के भतीजे से इश्क कर बैठी और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहना चाहते हैं.

यह मामला ग्वालियर का बताया जा रहा है. यहां एक 19 साल युवक अपनी मौसी (25) से शादी करना चाहता है, लेकिन उम्र उनके नए सफर में बाधा बन गई. वह शादी करने के लिए कानून से खेलने लगे. वहां जो हुआ वो चौंकाने वाला है.

क्या है मामला?

ग्वालियर के शील नगर निवासी रितेश धाकड़ (19) ने अपनी मौसी (25) से शादी करने के लिए डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी की. रितेश की असली उम्र 19 साल थी, लेकिन उसने अपने जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड में संशोधन करके अपनी साल 21 वर्ष दिखा दी. इसके बाद उसने और उसकी मौसी ने कोर्ट में विवाह के लिए आवेदन किया और 24 जून को घर से भाग गए.

जानकारी के अनुसार, जब परिवारवालों को इस बारे में पता चला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस और परिवार दोनों उनकी तलाश कर रहे हैं. इस घटना ने समाज में हैरानी और विवादों को जन्म दिया है, क्योंकि यह न केवल पारिवारिक मर्यादा को शर्मसार करता है, बल्कि कानून को भी चुनौती देता है.

डॉक्यूमेंट्स में हेराफेरी

कपल ने किसी भी हाल में साथ रहना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अवैध तरीकों को भी अपनाया. उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र, आधार और पैन कार्ड में अपनी उम्र दो साल बढ़ा दी, ताकि वह 21 वर्ष का दिखे. इसके बाद दोनों ने कोर्ट में शादी के लिए आवेदन किया, लेकिन जब यह चाल पकड़ में आई, तो यह मामला विवादों में घिर गया.

मौसी के साथ भतीजे की शादी और अफेयर की बातें सुनकर पूरा मोहल्ला परिवार पर हंस रहा है. दोनों के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और उनकी तलाश करने की अपील की. कुछ लोग इस पर हंसी उड़ा रहे हैं, तो कुछ इसे कलयुग बता रहे हैं. पुलिस ने दोनों के परिवारों से उनकी तस्वीरें लेकर उनकी तलाश शुरू कर दी है और दोनों के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की जा रही है.

Similar News