ग्रेजुएट्स के लिए Good News! MPESB ने निकाली 339 वैकेंसी, जानें कब से कब तक कर सकते हैं अप्लाई
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप-2 सबग्रुप-3 के 339 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 9 सितंबर 2025 से 23 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार की सुविधा 28 सितंबर 2025 तक मिलेगी. परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में आयोजित होगी. आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹500 और आरक्षित वर्ग के लिए ₹250 तय किया गया है.;
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. मंडल ने ग्रुप-2 सबग्रुप-3 के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 339 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
जो उम्मीदवार लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए यह बेहतरीन अवसर है. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और उम्मीदवारों को निर्धारित समय सीमा के भीतर अपना फॉर्म भरना होगा. इसके साथ ही परीक्षा की तारीख और आयु सीमा जैसी अहम जानकारियां भी जारी कर दी गई हैं.
आवेदन की तारीखें
शुरुआत- 9 सितंबर 2025
अंतिम तिथि- 23 सितंबर 2025
फॉर्म सुधार का समय- 9 से 28 सितंबर 2025
परीक्षा कब होगी?
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 अक्टूबर 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सुबह की पाली: 9:00 बजे से 12:00 बजे तक (रिपोर्टिंग समय सुबह 7:00 बजे) दोपहर की पाली: 3:00 बजे से 6:00 बजे तक (रिपोर्टिंग समय दोपहर 1:00 बजे).
योग्यता और शैक्षणिक मानक
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए. हालांकि, हर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु- 18 वर्ष
अधिकतम आयु- 40 वर्ष
आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार मानकर की जाएगी. आवेदन शुल्क अनारक्षित वर्ग के लिए ₹500. एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व विकलांग उम्मीदवार: ₹250/
सभी अभ्यर्थियों को यह शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा.
आवेदन कैसे करें?
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं. होमपेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें. नया रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें. एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें. शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें. आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट सुरक्षित रखें.