हर समस्या का समाधान प्यार है! कपल ने बनाया 'Mini TajMahal', VIDEO देख लोग हुए Confuse

Burhanpur News: मध्य प्रदेश के कपल ने 'असली ताजमहल' के एक छोटे रूप में इस घर का निर्माण किया है. इंस्टाग्राम पर प्रियम सारस्वत नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर की है. इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, सब कह रहे हैं वाह कपल का कोई जवाब नहीं इन्होंने से कमाल कर दिया.;

( Image Source:  ani )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 15 Jun 2025 9:16 AM IST

MP News: आगरा के ताजमहल को प्यार की निशानी माना जाता है. मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद संगमरमर का यह इमारत बनवाई थी, जिसे देश-विदेश से टूरिस्ट देखने के लिए आते हैं. अब मध्य प्रदेश के एक कपल ने एक कमाल करके दिखाया है. बुरहानपुर के कपल ने खुद का ताजमहल बना दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एमपी के ताजमहल की हर कोई चर्चा कर रहा है. ये दिखने में बिल्कुल आगरा के ताजहमल की तरह ही है. यह अनोखा निर्माण आनंद प्रकाश चौकसे और उनकी पत्नी अंजलि ने करवाया है. एक स्कूल के अंदर संगमरमर पत्थर से बना यह घर 4BHK का है.

कैसा है ताजमहल?

कपल ने 'असली ताजमहल' के एक छोटे रूप में इस घर का निर्माण किया है. इंस्टाग्राम पर प्रियम सारस्वत नाम के यूजर ने यह वीडियो शेयर की है. इसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं, सब कह रहे हैं वाह कपल का कोई जवाब नहीं इन्होंने से कमाल कर दिया. कपल ने घर के बारे में बताया कि इसे मकराना संगमरमर से बनाया गया है. ताजमहल की मीटर की माप को इस घर में फीट में बदल दिया गया है.

कितना छोटा है घर?

बुरहानपुर का ताजमहल असली इमारत से 3 गुना छोटा है. इसमें संगमरमर की गुबंदों, नक्काशीदार खंभों और मेहराबदार दरवाजों के साथ पहले से बने हुए एक स्कूल के अंदर बनाया गया है. अब लोग इस घर की तारीख कर रहे हैं. एक ने लिखा, मुझे घर से ज्यादा यह जोड़ा पसंद आया जबकि दूसरे ने कहा, इस रील के बारे सब कुछ कितना सुंदर है. तीसरे ने कहा कि हर समस्या का समाधान प्यार है. वाह अंकल जी. एक ने कहा कि ताजमहल के अंदर प्रवेश करने पर वह कुछ भी नहीं है लेकिन यह बहुत सुंदर है.

आगरा के ताजमहल की खासियत

  • ताजमहल का डिजाइन पूर्ण सममिति पर आधारित है, जहां मुख्य गुंबद, चारों मीनारें, और बाग़ात सभी एक केंद्रीय धुरी पर स्थित हैं.
  • मुख्य मकबरे का निर्माण सफेद मकराना संगमरमर से किया गया है, जो शुद्धता और चमक का प्रतीक है. इसके आस-पास की संरचनाएं लाल रेत पत्थर से बनी हैं, जो रंगों का सुंदर संतुलन प्रस्तुत करती हैं.
  • मुख्य गुंबद का आकार प्याज के गुंबद जैसा है, जो आकाश का प्रतीक है.
  • इसके चारों कोनों पर खड़ी मीनारें न केवल संरचनात्मक संतुलन प्रदान करती हैं, बल्कि भूकंप जैसी प्राकृतिक आपदाओं से सुरक्षा के लिए भी डिजाइन की गई हैं.
  • मकबरे की दीवारों पर क़ुरआन की आयतों की सुंदर अरबी शिलालेख की गई हैं, जो धार्मिक महत्व को दर्शाती हैं.
  • ताजमहल को 1983 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता प्राप्त हुई थी और यह आधुनिक दुनिया के सात अजूबों में से एक माना जाता है.

Similar News