ठगी के पीछे 'प्रेम कहानी' निकली स्क्रिप्टेड ड्रामा, पड़ोसी बोले- चार महीने पहले कर चुका है शादी
मध्य प्रदेश का रीवा जिला इन दिनों एक अजीबोगरीब ठगी कांड को लेकर सुर्खियों में है. आदर्श जायसवाल नामक एक युवक ने अपने प्यार को पाने के लिए जो चाल चली, वो अब उसे सीधा जेल की सलाखों के पीछे ले गई है. हालांकि इस केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है. यह मामला रीवा जिले पटेहरा गांव का है.;
मध्य प्रदेश का रीवा जिला इन दिनों एक अजीबोगरीब ठगी कांड को लेकर सुर्खियों में है. आदर्श जायसवाल नामक एक युवक ने अपने प्यार को पाने के लिए जो चाल चली, वो अब उसे सीधा जेल की सलाखों के पीछे ले गई है. हालांकि इस केस में अब एक नया मोड़ सामने आया है, जिसने पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है. यह मामला रीवा जिले पटेहरा गांव का है.
वाराणसी GRP ने आदर्श को फर्जी TTE बनकर यात्रियों को नकली टिकट बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है. लेकिन जब ‘स्टेट मिरर’ ने उसके गांव में पड़ोसियों से बात की, तो चौंकाने वाले खुलासे हुए जो उसकी असलियत बयां कर रहे हैं.
नकली TTE बना, फर्जी टिकट बेचे
GRP अधिकारियों के अनुसार, आदर्श जायसवाल ने मार्च में अपने गांव के एक साइबर कैफे से फर्जी रेलवे आईडी कार्ड बनवाया और पूर्व मध्य रेलवे का TTE बन गया. इसके बाद वह यात्रियों को नकली टिकट बेचने लगा. एक महिला ज्योति किरण को उसने जनता एक्सप्रेस की B-3 कोच की टिकट दी, लेकिन स्टेशन पहुंचने पर वह कोच ही मौजूद नहीं थी. इस तरह की कई शिकायतों के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया. GRP इंस्पेक्टर राजकुल नगर ने बताया, उसने कई बार लोगों को फर्जी टिकट देकर गुमराह किया. एक बार मुंबई जाने वाले यात्री दिनेश यादव से झगड़ा भी हुआ था जब टिकट फर्जी निकली.
प्यार के नाम पर धोखा या बहाना?
पूछताछ में आदर्श ने दावा किया कि उसने यह सब कुछ अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए किया क्योंकि उसके माता-पिता नौकरी मिलने तक शादी को तैयार नहीं थे. लेकिन अब इस कहानी में नया मोड़ आ गया है. गांव के ही एक युवक ने बताया कि आदर्श की शादी तो चार महीने पहले ही हो चुकी है और वह दो साल तक एक लड़की के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुका है.
पहले भी जा चुका है जेल!
गांव के मुताबिक आदर्श विवादित किस्म का इंसान है और पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है. एक समय उसने गांव में गैराज खोला था जो विवादों में आने के कारण बंद करना पड़ा. पड़ोसियों के अनुसार, उसका व्यवहार महिलाओं को लेकर ठीक नहीं था और कई बार उसे पड़ोस की महिलाओं को ताकते हुए देखा गया था! जिससे स्थानीय लोग भी उससे खफा रहते थे. स्थानीय जानकारी के मुताबिक, आदर्श की पत्नी का नाम कमला है और उसके पिता या तो आबकारी विभाग में हैं या शराब की दुकान चलाते है!