कौन है ISIS का आतंकी अशर दानिश, जिसे रांची के लॉज से ATS ने धर दबोचा

झारखंड की राजधानी रांची के इस्लामनगर की एक साधारण सी लॉज की दीवारों के भीतर सुरक्षा एजेंसियों को वो शख्स मिला जिसकी तलाश महीनों से चल रही थी. नाम है अशर दानिश. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, झारखंड ATS और रांची पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर इस संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा.;

( Image Source:  Canva )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 10 Sept 2025 12:47 PM IST

झारखंड की राजधानी रांची से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एटीएस (ATS) ने यहां एक लॉज से आईएसआईएस (ISIS) से जुड़े आतंकी अशर दानिश को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि यह आतंकी लंबे समय से भारत में सक्रिय नेटवर्क बनाने की कोशिश में था और गुपचुप तरीके से अपनी गतिविधियां चला रहा था.

गिरफ्तारी के बाद उसके पास से कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए गए हैं, जिनसे आतंकी साजिश के बड़े खुलासे की संभावना जताई जा रही है. रांची जैसे शांत शहर से आतंकी की गिरफ्तारी ने साफ कर दिया है कि आईएसआईएस जैसी आतंकी ताकतें अब छोटे शहरों और टियर-2 इलाकों में भी अपनी जड़ें फैलाने की कोशिश कर रही हैं. चलिए जानते हैं आतंकी की क्राइम कुंडली.

कौन है अशर दानिश? 

अशर दानिश बोकारो जिले के पेटरवार ब्लॉक का रहने वाला है. आम दिखने वाले इस शख्स पर आरोप है कि वह आतंकी संगठन ISIS से जुड़ा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, डैनिश लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में था. दिल्ली में दर्ज एक पुराने केस में उसकी तलाश जारी थी और अब वह रांची में आकर छिपा बैठा था.

कैसे पकड़ा गया आंतकी अशर?

खुफिया इनपुट्स ने सुरक्षा एजेंसियों को आगाह किया कि डैनिश इस्लामनगर के तबारक लॉज में ठहरा हुआ है. सोमवार देर रात एक संयुक्त टीम ने लॉज पर धावा बोला और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके कमरे से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए हैं जिन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. अधिकारियों का मानना है कि इन्हीं डिवाइसों से डैनिश की नेटवर्किंग और गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे.

क्या करने वाला था अशर?

हालांकि शुरुआती पूछताछ में अशर ने ज्यादा कुछ नहीं कबूला है, लेकिन एजेंसियों को शक है कि वह देश में ISIS का नेटवर्क मजबूत करने और युवाओं को बरगलाने का काम कर रहा था. इस बात की जांच भी की जा रही है कि वह किसके संपर्क में था और उसकी अगली योजना क्या थी. सूत्र बताते हैं कि डैनिश जैसे लोगों की जिम्मेदारी होती है नए भर्ती तलाशना, प्रोपेगेंडा फैलाना और फंडिंग चैनल्स को एक्टिव रखना.

पलामू में भी छापेमारी

अशर दानिश की गिरफ्तारी के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पलामू जिले में भी छापेमारी की और वहां से एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. जांचकर्ता यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या यह व्यक्ति डैनिश के नेटवर्क का हिस्सा था या किसी तरह उसकी मदद कर रहा था.

एजेंसियों की चिंता और सतर्कता

झारखंड से पहले भी कई बार ISIS से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यही वजह है कि इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. जांचकर्ता अब उन तमाम लोगों तक पहुंचना चाहते हैं जिनसे डैनिश संपर्क में था. अधिकारियों का मानना है कि इस गिरफ्तारी से ISIS के भारत में संभावित प्लान और छिपे नेटवर्क के बारे में अहम जानकारी मिल सकती है.

Similar News